बयानमुख्य समाचारराज काजराजनीति

राहुल गांधी से जानकारी लेने पहुंची दिल्ली पुलिस

भारत जोड़ो यात्रा की बात चीत का हवाला दिया था पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका किया विरोध

  • सिंघवी ने कहा मोदी जी अब डर गये हैं

  • निजता का हनन कर रही है दिल्ली पुलिस

नईदिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के बारे में दिए बयान को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाने के वास्ते दिल्ली पुलिस की टीम दलबल के साथ आज सुबह यहां उनके 12 तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंची।

दिल्ली पुलिस ने श्री गांधी को कुछ दिन पहले उनके महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर उन्हें नोटिस जारी किया था। इसी नोटिस को लेकर जानकरी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था इकाई की टीम विशेष पुलिस आयुक्त प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में रविवार सुबह कांग्रेस नेता एवं लोकसभा सांसद के आवास पर धमकी।

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी ने लाखों महिलाओं को स्वतंत्र रूप से चलने, अपनी चिंताओं को व्यक्त करने और अपना दर्द साझा करने के लिए एक सुरक्षित माहौल दिया था। दिल्ली पुलिस की नौटंकी साबित करती है कि अडानी को लेकर पूछे गए सवालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गये हैं। यह उत्पीड़न हमारे सवालों के जवाब से पल्ला झाड़ने हमारे संदेह को और गहरा करता है।

इस बीच राहुल के आवास पर पुलिस पहुंचने की सूचना पाकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां एकत्रित हो गये। उनलोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दरअसल अडाणी के मुद्दे पर उठाये गये सवालों से नरेंद्र मोदी बौखला गये हैं। पुलिस की यह कार्रवाई इसी का नतीजा है।

दूसरी तरफ तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने नयी दिल्ली में रविवार सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आवास पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी लेने पहुंची दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा करना उन महिलाओं की निजता का उल्लंघन है जिन्होंने नेक नीयत से श्री गांधी के समक्ष अपनी समस्या रखी थी।

राहुल गांधी विदेशों से मदद मांगनवाले देशद्रोही : रवि किशन

बलिया: भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देशद्रोही करार देते हुए उनपर देश को तोड़ने के लिए विदेशी ताकतों से मदद मांगने का आरोप लगाया है ।

जिले के सहतवार कस्बे में शनिवार की रात्रि एक होली मिलन समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन ने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, इन सभी लोगों को पंद्रह बीस साल में हिमालय चला जाना चाहिए । राहुल जी व अखिलेश जी को आत्म चिंतन की सख्त जरूरत है।

उन्होंने दावा किया कि राहुल बाबू विदेश में जाकर हमारे देश का गला घोंट रहे हैं । आज विश्व के नेता आकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व भारत की तारीफ कर रहे हैं । वहीं राहुल जी वह कार्य कर रहे हैं, जिसे हम देशद्रोह कह सकते हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल जी अपने देश को तोड़ने के लिए विदेशी ताकतों से मदद मांग रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button