देशयुद्धस्वास्थ्य

देश पर फिर से मंडराने लगा कोरोना महामारी का खतरा

कोविड 19 के वायरस ने भारत में अपना स्वरुप बदल लिया है

  • वायरस का नया स्वरुप एक्सबीबी1.16

  • केंद्र सरकार ने जारी की है चेतावनी

  • एक दिन में आठ सौ से अधिक केस

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः भारत के लिए फिर से कोरोना महामारी का खतरा सामने नजर आ रहा है। सब कुछ ठीक रहने के बाद अचानक से इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। कोविड-19 महामारी फैलाने वाले कोरोना वायरस के नये स्वरूप एक्सबीबी1.16 के भारत में 76 मामले अब तक मिले हैं। इनमें से कर्नाटक में 30 और महाराष्ट्र में 29 मामले मिले, जो सर्वाधिक हैं।

उत्तर भारत में दिल्ली में 5 और हिमाचल प्रदेश में 1 में यह स्वरूप मिला है। वायरस पर निगरानी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय, जैव तकनीकी विभाग और सीएसआईआर व आईसीएमआर द्वारा मिलकर बनाए इंडियन सार्स-कोव-2 जीनॉमिक्स कंसॉर्टियम (इन्साकॉग) के डाटा से यह सामने आया है।

नये स्वरूप के पुडुचेरी में 7, तेलंगाना में 2 और गुजरात व ओडिशा 1-1 मामले मिले हैं। भारत में यह सबसे पहले जनवरी में 2 सैंपल में मिला था,। वहीं फरवरी में यह 59 और मार्च में अब तक मामलों में मिला है। देश में 126 दिन बाद एक ही दिन में कोविड-19 के 800 से अधिक मामले मिले हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 5,389 हो चुकी है।

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व समन्वयक डॉ. विपिन एम वशिष्ठ के अनुसार एक्सबीबी1.16  अब तक 12 देशों में फैल चुका है। सबसे ज्यादा मामले भारत में मिले हैं, इसके बाद यूएस, ब्रूनेई, सिंगापुर व ब्रिटेन हैं। पिछले 14 दिन में नये मामलों की संख्या 281 प्रतिशत बढ़ी है तो मौतें 17 प्रतिशत। इस समय दुनिया की नजरें भारत पर हैं।

रोग प्रतिरोधक क्षमता रखने वाली हमारी आबादी में यह स्वरूप फैला तो पूरी दुनिया गंभीर खतरे की जद में आ जाएगी। अब तक भारतीयों पर बीए.2.75, बीए.5, बीक्यू, एक्सबीबी.1.5 आदि स्वरूप खास असर नहीं हुआ है।
राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना से नर्सिंग अधिकारी महेंद्र सिंह राठौर की शुक्रवार को मौत हो गई। वह महात्मा गांधी जिला अस्पताल में नर्सिंग उपाधीक्षक थे। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महात्मा गांधी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौर ने कहा, महेंद्र सिंह पिछले तीन दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। वह अस्पताल के बहुत ही महत्वपूर्ण अधिकारी थे। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सहित कई विशेषज्ञों ने कोविड-19 महामारी के हाल में बढ़े मामलों की वजह एक्सबीबी1.16 स्वरूप को बताया है। उनके अनुसार इसके साथ एच3एन2 भी इन्फ्लूएंजा के नये मामले बढ़ा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button