Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के ‘लापता’ वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ही बचेगा वोट

ग्रेटर नोएडा सहित पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं का विवरण अधूरा पाए जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जांच में सामने आया है कि जिले में करीब 1.76 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक वर्ष 2003 से जुड़ा अपना और अपने परिवार का विवरण जमा नहीं कराया है. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन अब इन सभी मतदाताओं को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि SIR अभियान के तहत जिले में मतदाताओं की व्यापक जांच और सत्यापन किया गया है. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 12 लाख 41 हजार 974 मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है, यानी इन मतदाताओं ने वर्ष 2003 से जुड़ा आवश्यक विवरण उपलब्ध करा दिया है. इसके अलावा 1 लाख 76 हजार 228 मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनकी जानकारी अभी भी अधूरी है. यह संख्या जिले के कुल मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

4 लाख 47 हजार 471 मतदाता अनुपस्थित

पुनरीक्षण के दौरान प्रशासन ने 4 लाख 47 हजार 471 मतदाताओं को अनुपस्थित या मृत की श्रेणी में चिन्हित किया है. ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया नियमों के तहत आगे बढ़ाई जाएगी. हालांकि जिन मतदाताओं ने अब तक 2003 का विवरण नहीं दिया है, उन्हें अंतिम अवसर देते हुए पहले नोटिस भेजा जाएगा, ताकि वे अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकें. SIR में नाम जुड़वाने या जानकारी सुधारने के लिए एक बार फिर एक माह का समय दिया जा रहा है.

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति

एडीएम अतुल कुमार के अनुसार जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विवरण न देने वाले मतदाताओं की संख्या अलग-अलग है.

  • दादरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 98,858 मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने विवरण जमा नहीं कराया.
  • नोएडा विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 57,504 है.
  • जेवर विधानसभा क्षेत्र में 19,866 मतदाता अभी भी अधूरे रिकॉर्ड के साथ सूची में दर्ज हैं. (इन आंकड़ों के आधार पर प्रशासन ने विधानसभा स्तर पर अलग-अलग सूचियां तैयार कर ली हैं.)

ड्राफ्ट सूची के बाद फॉर्म जमा करने में आई तेजी

ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है. अब तक 59 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं. इनमें 32,085 मतदाताओं ने फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन किया है, जबकि 27,060 मतदाताओं ने फॉर्म-8 के जरिए नाम, पता और उम्र में सुधार कराया है. प्रशासन की ओर से जिले में 1,868 बूथ लेवल अधिकारी (BLO) तैनात किए गए थे, जिन्होंने घर-घर जाकर फॉर्म वितरित किए. लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिले के कुल 18 लाख 65 हजार 673 मतदाताओं का सर्वे कराया गया था.

मार्च में होगा अंतिम प्रकाशन

एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मार्च माह में किया जाएगा. उससे पहले सभी मतदाताओं को अपनी जानकारी सुधारने और पूरा करने का अवसर दिया जाएगा. जिन मतदाताओं ने अब तक 2003 से जुड़ा विवरण नहीं दिया है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे. नोटिस के बाद भी यदि कोई मतदाता जानकारी उपलब्ध नहीं कराता है, तो नियमों के तहत उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है, जबकि समय पर जवाब देने वालों के नाम सूची में बनाए रखे जाएंगे.