Breaking News in Hindi

ट्रक भाड़ा में बढ़ोतरी को लेकर हुई बैठक

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोल परियोजना के चमातु ग्राम में शनिवार को विस्थापित एवं प्रभावित ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक बैठक बालूमाथ उप-प्रमुख सह विस्थापित नेता कामेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई ।

बैठक मैं बोलते हुए कामेश्वर राम ने कहा की मगध कोलियरी में ट्रक का भाड़ा बहुत कम है ।जिस कारण ट्रक ऑनर की गाड़ियों का किस्त तक नहीं दे पाते ।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च से विस्थापित प्रभावित ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा जो भाड़ा निर्धारित किया गया है उसी भाड़ा में ट्रक से माल ढुलाई किया जाएगा ।

अगर तय की गई तिथि से ट्रक का भाड़ा नहीं बढ़ाया जाता है । तो सभी ट्रक मालिक स्वतः बहिष्कार कर कोलियरी में अपना ट्रक नहीं चलाएंगे । बैठक में चमातु,आरा,कुंडी देवलगड्ढा,मनातू,सराडू,शेरेगड़ा,बुकरू और बालूमाथ के ट्रक ओनर उपस्थित थे ।

मौके पर मिथुन साव,मोहम्मद मुनीर,गोपाल यादव,रामसेवक कुमार,गोलू सिंह,बिट्टू सिंह,अर्जुन साव,प्रेम साव,अजय कुमार,गोपाल कुमार साहू,अशोक प्रसाद,सतनारायण साव,अजय कुमार,कुलदीप साव,राजेंद्र राम,रोहित कुमार,दिलीप कुमार अशोक प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.