Breaking News in Hindi

19 मार्च को बंग उत्सव को सफल बनाने के लिए अभियान शुरू

हाताः आज सुबह 9 बजे माताजी आश्रम हाता में बंगभाषियो का एक जरूरी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद शंकर चंद्र गोप ने की। जिसमें पोटका के बिभिन्न गांव के बंगभाषियो ने भाग लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 19 मार्च 2023 को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में बंगला भाषा और बांग्ला संस्कृति की रक्षा हेतु होनेवाली बंगला उत्सव को सफल बनाने के लिए बिशेष रूप से चर्चा की गई और रणनीति तैयार की गई।

बैठक के पूर्व सुनील कुमार दे ने उपस्थित सभी बंगभाषियो को स्वागत किया और बांग्ला भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए सभी को आगे आना का आह्वान किया।बैठक में कमल कांति घोष,शंकर चंद्र गोप,गौतम चटर्जी,जिला परिषद सूरज मंडल,मिथुन साहू आदि ने अपना अपना महत्व पूर्ण सुझाव दिया।

बैठक में सर्व सम्मति से बंग उत्सव को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया।बैठक के अंत मे राजकुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस बैठक में सुनील कुमार दे,शंकर चंद्र गोप,कमल कांति घोष,मृणाल कांति पाल, संजय साहू,रोथिन मंडल,तरुण कुमार मंडल,भबेश कुमार पाल, गौतम चटर्जी,सनत मंडल,असित चक्रबर्ती, अरुण कुमार महतो,देव नाथ मुखर्जी,अमल बिश्वास,कृष्ण पद मंडल,राजकुमार साहू,सूरज मंडल,निलय मंडल,सोमेन मंडल,बिश्वजीत मंडल,कारू गोप,पलटू मंडल,तोड़ित मंडल,रीना मंडल,रीता रानी मंडल,बेनु मंडल,मिथुन साहू,चन्दन,मंडल,गणपति दास, तपन कुमार मंडल,जय हरि सिंह मुंडा, विश्वामित्र खंडायत,अर्जुन कुमार दास,छुटाई बास्के,श्रीकांत सरदार,दारोगा सरदार आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.