Breaking News in Hindi

खडगे ने राहुल की बढ़ी हुई दाढ़ी पर हाथ फेरा

  • मालाखेड़ा की जनसभा में नजर आया यह दृश्य

  • हरियाणा में स्वागत के लिए हजारों लोग पहुंचे

  • पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी भी यात्रा में शामिल

राष्ट्रीय खबर

जयपुरः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अब अंतिम पड़ाव पर है। इस राज्य में यात्रा सबसे अधिक दिनों तक लगातार चली है। इस यात्रा के दौरान ही कल यानी 19 नवंबर को एक रोचक वाकया नजर आया। मालाखेड़ा की जनसभा में राहुल गांधी के बगल में बैठे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्यार से राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर हाथ फेरा।

वैसे हरियाणा की सीमा पर भी राहुल के स्वागत की जोरदार तैयारियों की सूचना है। कल सुबह यह यात्रा हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी। इस वजह से आस पास के इलाकों के सारे होटल पहले से ही पूरी तरह बुक हो चुके हैं। आज भी यात्रा के पूरे मार्ग पर हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए एकजुट हुए थे।

हरियाणा की सीमा पर हजारों की संख्या में लोग राहुल से मिलने और यात्रा में शामिल होने के लिए दूसरे जिलों से भी पहुंच रहे हैं।

19 दिसंबर को मालाखेड़ा में जनसभा के दौरान एक रोचक वाकया सामने आया। सभा के दौरान मंच पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगल-बगल बैठे हुए थे।

राहुल ने अपनी मूछों और दाढ़ी पर हाथ फेरा, तो पास में बैठे खड़गे ने भी मुस्कुराते हुए राहुल की दाढ़ी पर हाथ फेरा। हल्के-फुल्के अंदाज में दोनों नेताओं के बीच कुछ पल बातचीत भी हुई।

इस दौरान खड़गे और गांधी परिवार के बीच रिश्तों की गहराई भी दिखी। इससे पहले आज 16वें दिन की अलवर शहर के कटिघाटी पार्क से शुरू हुई यात्रा के पहले फेज का रामगढ़ क्षेत्र के लोहिया का तिबारा में लंच ब्रेक हुआ था। दोपहर 3:30 बजे बगड़ चौराहे से ​यात्रा का शाम का फेज शुरू हुआ। रामगढ़ के बीजवा गांव में यात्रा का रात्रि विश्राम रखा गया है।

आज कुल 23 किलोमीटर का सफर तय होगा। आज की यात्रा में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी भी राहुल गांधी के साथ चलते हुए नजर आये। इस दौर के पहले चरण की यात्रा खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा हमारे लिए वरदान साबित हो रही है। हर यात्रा एक संदेश देती है, इस यात्रा से हमें संदेश मिला है कि हमें अगले बजट में सामाजिक सुरक्षा पर फोकस करना है।

इस बीच राहुल गांधी के पैदल चलने के सुझाव पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने नया नियम लागू करने का एलान किया है। इसके तहत राज्य के मंत्रियों को महीने में एक दिन पैदल चलने के राहुल के सुझाव को कांग्रेस ने अगले महीने से ही लागू करने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 26 , 27 जनवरी से मंत्री, विधायकों और संगठन के पदाधिकारी एक दिन पैदल चलेंगे। हम जल्द तारीख तय कर देंगे। अगर मंत्री रहना है, टिकट लेना है और संगठन में पद लेना है तो महीने में एक दिन पैदल चलना ही होगा।

21 दिसंबर की सुबह पहले फेज के दौरान यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी। अलवर राहुल गांधी के नजदीकी कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का क्षेत्र है। राहुल की यात्रा के स्वागत के लिए क्षेत्र में कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। जिले से शकुंतला रावत और टीकाराम जुली गहलोत सरकार में मंत्री हैं। पूर्व केंद्रीय सचिव व अर्थशास्त्री अरविंद मायाराम भी मंगलवार को यात्रा में शामिल हुए।

राजस्थान कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की यात्रा के बहुत से सियासी मायने हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच इस यात्रा की वजह से सियासी सीजफायर करवाया गया था। राहुल की यात्रा के गुजरने के बाद अब दोनों खेमों के बीच शांति बरकरार रहती है या नए सिरे से खींचतान बढ़ती है, इस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.