पानीपत: इनेलो पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी का कुछ दिन पहले अपहरण हुआ था अब हत्या करने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किडनैपरों ने उसी दिन जयदीप की हत्या कर दी थी। जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने दी जानकारी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूचित किया।
जानकारी के मुताबिक अभी डेड बॉडी को बरामद नहीं किया गया है। 27 दिसंबर को जयदीप लापता हुआ था। जयदीप की कार पंजाब के जीरकपुर में खड़ी मिली थी। जमीनी विवाद के चलते जयदीप को किडनैप किया गया था। शक सुनील शर्मा, रवि और प्रीतम सरदार पर जताया था।