Breaking News in Hindi

दिल्ली में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा का वादा

हेमंत सोरेन की योजना की नकल के बाद कांग्रेस की नई चाल

  • अशोक गहलोत ने किया इसका एलान

  • पहले ही महिलाओं को ढाई हजार

  • राजस्थान में भी इसे लागू किया था

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनने पर यहां के लोगों को 25 लाख रुपए तक की मुक्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने का वादा किया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्यालय में आयोजित समारोह में जीवन रक्षा योजना को लांच किया।

इस योजना के तहत कांग्रेस ने दिल्ली वासियों को 25 लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने का वादा किया है। यह योजना यहां के निजी अस्पतालों में भी लागू होगी और दिल्ली सरकार इस योजना की राशि का भुगतान करेगी। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति ने प्यारी दीदी नाम से अपनी पहली योजना की घोषणा की थी,जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है।

इसे झारखंड में हेमंत सोरेन की मंइयां योजना की तर्ज पर खेला गया चुनावी कार्ड समझा जा रहा है। इसके जरिए हेमंत ने झारखंड में भाजपा के दिग्गजों के धुआंधार चुनाव प्रचार को पूरी तरह धराशायी करने में सफलता पायी है। वैसे महाराष्ट्र में भी लाडली बहना योजना का चुनावी परिणाम को कांग्रेस ने देखा है।

इस मौके पर श्री गहलोत ने कहा हमने राजस्थान में लोगों को 25 लाख रुपए तक के इलाज के इलाज का सुविधा मुहैया करायी है इसलिए जब पार्टी ने मुझे इस योजना को लॉन्च करने के बारे में बताया तो मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जन कल्याण की योजनाएं शुरू की है और जन कल्याण में हमेशा तत्पर रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय देश में जिस तरह के हालात बने हैं उसे देखते हुए यहां कांग्रेस की सरकार जरूरी है। उन्होंने बिना नाम लिए हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि हिंदू मुस्लिम का नारा देकर सत्ता तो हासिल की जा सकती है लेकिन विकास के कार्य नहीं किया जा सकते हैं।

इसके लिए सभी धर्म के लोगों को मिलाकर चलने की जरूरत होती है।इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव में कहा कि दिल्ली की हवा जहरीले है जल दूषित है और भोजन में मिलावट है इसलिए यह योजना दिल्ली वासियों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।