-
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं
-
इलाके में अंदर ही अंदर भारी तनाव से इनकार नहीं
-
हाल के दिनों में बढ़ते अपराध से जनता परेशान
दीपक नौरंगी
भागलपुरः मोजाहिदपुर क्षेत्र में हुई इमरान उर्फ कल्लू पर अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोलीबारी की पूरी घटना में परिजनों का मानना है कि घटना का कारण हाल में हुए नगर निगम चुनाव की राजनीति से जुड़ा है। वार्ड 39 में जीत दर्ज करने वाली पार्षद शाहिदा के पक्ष में इमरान उर्फ कल्लू खुलकर काम कर रहा था।
इस बात को लेकर कल्लू पर अपराधियों ने गोली चलाई। इमरान उर्फ कल्लू के पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के आसपास इलाके में यह चर्चा जोरों पर है कि अब वार्ड पार्षद पति मिंटू कुरेशी की बारी है
इसका मतलब साफ हो गया है कि अपराधियों ने इमरान उर्फ कल्लू को तो ठिकाना लगा ही दिया अब वार्ड पार्षद पति जो लगातार अपनी जान को खतरा बता रहे थे अब उनकी बारी है
अब देखना है कि स्थानीय भागलपुर पुलिस अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा
लेकिन मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है
मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के मुल्लाचक गद्दी रोड में 22 फरवरी की शाम क़ातिलाना हमले में जख्मी स्थानीय कसाब टोला निवासी जमीन कारोबारी मुहम्मद इमरान उर्फ कल्लू मियां की मंगलवार की सुबह पटना में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पटना के राजेन्द्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कल्लू ने दम तोड़ दिया। उपचार के दौरान कल्लू के साथ साए की तरह मौजूद वार्ड पार्षद पति मुहम्मद मिंटू कुरैशी ने परिजनों को पूरी जानकारी दी है।
कल्लू की मौत की जानकारी होने पर मोजाहिदपुर थाना के कई मोहल्लों में जैसे मुल्लाचक, हुसैनपुर, शहबाजनगर में गैंगवार की पूरी संभावना देखी जा रही है।
डीआईजी विवेकानंद के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में विशेष गश्त बढ़ा दी है।
एसएसपी आनंद कुमार और सिटी डीएसपी स्थानीय मोजाहिदपुर, बबरगंज और हबीबपुर पुलिस से पल-पल की गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल्लू के शव के भागलपुर पहुंचने पर इलाके में तनाव की स्थिति देखी जा सकती है।कल्लू के फर्द बयान के आधार पर मुल्लाचक के पाशा बादशाह,रहमत कुरैशी, सद्दाम, साबिर समेत कई अन्य को नामजद आरोपित बनाया गया था। अब कल्लू की मौत होने पर केस हत्याकांड में तब्दील हो जाएगा।
घटना का कारण निगम चुनाव की रंजिश और समाज मे गलत लोगों का विरोध करने पर घटना को अंजाम देने की बात अपने बयान में कल्लू ने कही थी। पूरे इलाके में लोग कई तरह की बातें करते देख रहे हैं पुलिस के वरीय अधिकारियों को ऐसे सभी मामले पर बिंदुओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।