Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

एसटीएफ टीम ने आठ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

  • सात देसी पिस्टल और अर्धनिर्मित दस पिस्टल बरामद

  • बगड़ा गांव निवासी दिलीप भगत के घर पर छापामारी

  • गुप्त सूचना के आधार पर बगहा जिला में कार्रवाई

दीपक नौरंगी

भागलपुरः बिहार में इन दिनों एसटीएफ की टीम ने महोना ठाकुर गैंग के चार सदस्य को गुजरात के सूरत जिला से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की थी उसके बाद लगातार हाल फिलहाल के वर्षों से एसटीएफ की टीम बिहार कई जिलों में बेहतर कार्य करती दिख रही है।

सोमवार के दिन बिहार के एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिले के अंतर्गत थाना मशरक के बगड़ा गांव निवासी दिलीप भगत प्रेशर बलदेव भगत साकिन बगड़ा थाना मशरक स्थित उनके घर पर छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमें कुल आठ हथियार तस्कर को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

गिरफ्तार हथियार तस्कर में मोहम्मद कमरुद्दीन पिता समीउल्लाह साकिन मिर्जापुर, वर्धा, थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर, दूसरा मोहम्मद समीर तीसरा मोहम्मद शौकत चौथा मोहम्मद शोएब यह सब एक ही जगह के रहने वाले हैं पांचवा विकास शर्मा छेह प्रिंस कुमार सात कुंदन कुमार और दिलीप भगत जिला सारण के रहने वाले हैं।

सात देसी पिस्टल और अर्धनिर्मित दस पिस्टल सहित हथियार बनाने की मशीन और अन्य उपकरण एसटीएफ की टीम ने बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया हाल के वर्षों में एसटीएफ की टीम ने कई इनामी और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है

जिसमें बड़ी संख्या में हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है अब एसटीएफ की टीम कटिहार के महोना ठाकुर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर ली है लेकिन मोहना ठाकुर भी एसटीएफ टीम के निशाने पर है अब अगली गिरफ्तारी कटिहार के कुख्यात अपराधी महोना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर की हो सकती हैं।