Breaking News in Hindi

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उदघाटन मध्यप्रदेश के इंदौर में

  • कई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए इसमें

  • इंदौर ने स्वच्छता का रिकार्ड बनाया है

  • विरासत को समेटकर आगे बढ़ता शहर

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मेजबान शहर मध्यप्रदेश के इंदौर की सांस्कृतिक विरासत की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदौर सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि एक ‘दौर’ है, जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है।

श्री मोदी यहां आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उपस्थित थे।

श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय को इंदौर शहर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में एक अलग पहचान स्थापित की है। खाने पीने के मामले में भी इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है। इंदौरी नमकीन का स्वाद, यहां का पोहा, साबूदाने की खिचड़ी, कचौड़ी, समोसे, शिकंजी, जिसने इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका और जिसने इन्हें चखा वह कहीं और मुड़कर नहीं देखा।

उन्होंने इसी क्रम में स्ट्रीट फूड के लिए बेहद प्रसिद्ध इंदौर की छप्पन दुकान और सराफा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं। श्री मोदी ने कहा कि इंदौर अपने आप में अद्भुत है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन उन्हें (श्री मोदी को) लगता है कि इंदौर एक दौर है।

यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रवासी भारतीय सम्मेलन मध्यप्रदेश की उस धरती पर हो रहा है जिसे देश का ह्रदय क्षेत्र कहा जाता है। प्रदेश में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा, यहां का आध्यात्म, ऐसा कितना कुछ है जो यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा।

उन्होंने सम्मेलन में आए प्रवासी भारतीयों से इंदौर से सटे उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक और भगवान महाकालेश्वर के दर्शन का भी अनुरोध किया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत कल हुई थी, हालांकि इसका औपचारिक उद्घाटन आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया। सम्मेलन का समापन समारोह कल होगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उपस्थित रहेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज औपचारिक उद्घाटन करने के साथ दो राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात भी की। मोदी का विशेष विमान सुबह लगभग दस बजे इंदौर विमानतल पर पहुंचा। जहां पर उनकी अगवानी की गयी। वहां से प्रधानमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर पहुंचे और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सम्मेलन  में आयोजित प्रदर्शनी आजादी का अमृत महोत्सव – कंट्रीब्यूशन ऑफ डायस्पोरा इन इंडियन फ्रीडम स्ट्रगल का उद्घाटन किया। इसके बाद गुआना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के साथ श्री मोदी ने बैठक की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.