Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

खंडवा: जामा मस्जिद में वजू करते समय हाजी को आया हार्ट अटैक, मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा में हरिगंज स्थित जामा मस्जिद में इशा की नमाज पढ़ने पहुंचे मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56) को वजू करते समय हार्ट अटैक आ गया, जिससे कुछ ही सेकंड में उनकी मौत हो गई. मौत की यह पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो अब दो दिन बाद सामने आया है.

दरअसल, हाजी शेख अलीम ठेकेदार करीब 20 साल से मस्जिद कमेटी से जुड़े हुए थे. वह सामान्य रूप से रोज की तरह मस्जिद पहुंचे और मस्जिद के भीतर बने वजुखाने तक पैदल चलते हुए गए. यहां वो वजू करने के बाद सीढ़ियों पर बैठकर अजान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक वे जमीन पर गिर पड़े.

मस्जिद में बुजुर्ग की मौत

उन्हें बदहवास होकर गिरता देख मस्जिद में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उनकी सांसें थम चुकी थीं. मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया था. इस दिल दहला देने वाली घटना के तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में खंडवा जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने भी तेजी दिखाई और उनकी जांच की, लेकिन किस्मत में जो लिखा था, वहीं हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर के बाद पूरे मुस्लिम समाज सहित उनके परिजनों में मातम पसर गया. भला कौन सोच सकता है, कि अल्लाह की इबादगाह में मौत किसी को छू भी सकती है, लेकिन जो हुआ शायद वह कुदरत की मर्जी थी.

वुजू करते वक्त आया हार्ट अटैक

मस्जिद के भीतर हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. क्योंकि हाजी शेख अलीम रोजाना मस्जिद आते थे और सबसे मिलते भी थे, जिस वक्त उनकी मौत हुई उस वक्त उन्हें ऐसी कोई बीमारी या परेशानी भी नहीं थी, जिससे यह माना जा सके की ऐसी कोई घटना हो सकती है. लेकिन जो हुआ वह सबको को गमगीन कर गया. वहीं मस्जिद के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई.