अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन
हेरहंजः झारखंड सरकार के अभियान निदेशक रांची के निर्देशानुसार प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का बी डी ओ अमित कुमार, जिप सदस्या चंचला देवी, प्रमुख पार्वती देवी,उपप्रमुख विजय उरांव,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रकाश बड़ाइक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।इसके अतिरिक्त शिविर में आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी गई और योग्य लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया।
यह पहल उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रही जो नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं तक नहीं पहुंच पाते हैं। बी डी ओ श्री कुमार ने आयुष्मान कार्ड एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इससे मिलने वाले लाभ के बारे में बतलाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री बड़ाइक ने इस स्वास्थ्य मेले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिनको अंग्रेजी दवाइयों से दुष्परिणाम होते हैं उनके लिए होम्योपैथी का भी स्टॉल लगाए गए हैं।
इस स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना,परिवार नियोजन, टीकाकरण, एन सी डी जाँच, कुष्ट जाँच, मातृ स्वास्थ्य परामर्श, आयुष चिकित्सा, मलेरिया, टी बी,एनीमिया एवं सामान्य जाँच स्टॉल लगाए गए।स्वास्थ्य मेले में कुल 252 लोगों ने जांच पंजीकरण कराया।जिसमे टी बी-10,मलेरिया-19,परिवार नियोजन-61,आयुष्मान कार्ड-30,बी पी सुगर-82 जांच किये गए।साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए।
मौके पर बी डी ओ अमित कुमार, जिप सदस्या चंचला देवी,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामवृक्ष भोक्ता, प्रमुख पार्वती देवी,उपप्रमुख विजय उरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रकाश बड़ाइक,आयुष चिकित्सक सुरेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी ध्रुवसत्य महतो,लैब टेक्नीशियन निरंजन सिंह,बी पी एम मृत्युंजय कुमार, एम पी डब्लू संजय कुमार रवि,कर्मा लकड़ा सहित हेरहंज व बालूमाथ के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।