Breaking News in Hindi

हम प्रेमी प्रेम करना जाने.. .. …

हम प्रेमी यानी मोहब्बत की दुकान चलाने वाले की अदालत में सामयिक जीत हुई है। जाहिर सी बात है कि उनके दोबारा लोकसभा में लौट आने को लेकर मोदी जी परेशान होंगे। पता नहीं पिछली बार अडाणी पर क्या कुछ नहीं कहा था। इस बार दोबारा लौटे तो फिर से न जाने क्या बम फोड़ देंगे। ऊपर से टेंशन इस बात का है कि फिर से भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटा है यह कथित पप्पू। पप्पू नाम से याद आया कि वाकई एक जबर्दस्त बड़े बजट का कुप्रचार सिर्फ पैदल चलने की वजह से पूरी तरह धराशायी हो गया। नतीजा है कि जहां कहीं भी हिंदू मुसलमान की बात होती है, लोग भी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कहने लगे हैं। एक काफी आजमाया हुआ दांव अब बेकार होने लगा है।

दरअसल जब भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई थी तो नरेंद्र मोदी और उनके समर्थकों को यह एहसासा भी नहीं था कि सिर्फ पैदल यात्रा भर से जनता की सोच में ऐसी तब्दीली आयेगी। जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ती गयी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान का नारा भी बुलंद होता चला गया। अडाणी पर लोकसभा के अंदर बम फोड़ा तो सरकार को बहुत नागवार गुजरा। लेकिन कर भी क्या सकते थे। जैसे जैसे लोकसभा के रिकार्ड से इन बातों को हटाने के बाद सूरत की अदालत का फैसला सरकार के काम आया।

आनन फानन में राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गयी। बाकी जो कुछ हुआ वह सभी के सामने है और इसके बीच ही भाजपा आईटी सेल द्वारा प्रचारित पप्पू अभियान औंधे मुह जमीन पर गिर पड़ा। गौर करने वाली बात यह भी है कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान टीवी चैनलों के सरकार समर्थक रवैये पर बयान क्या दिया, इन टीवी चैनलों का असर भी तेजी से खत्म होने लगा। उनके स्थान पर अनेक स्वतंत्र पत्रकारों के यूट्यूब चैनल अधिक लोकप्रिय हो गये। नतीजा है कि अब सरकार को भी पियूष गोयल के जरिए सोशल मीडिया पर असर रखने वालों से मिन्नत करना पड़ रहा है कि भाई थोड़ी मदद कर दो।

इसी बात पर शम्मी कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म परवरिश का एक गीत याद आने लगा है। इस गीत को लिखा था लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और दोनों ने इसका संगीत भी तैयार किया था। इस गीत को अपना स्वर दिया था किशोर कुमार ने। गीत के बोल इस तरह हैं।

हम प्रेमी प्रेम करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
कहे न दिल की बात सदा चुप रहना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
प्यार के दुश्मन को हजारो में पहचाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
अपनो से जब ठेस कोई लग जाती है
अपनो से जब ठेस कोई लग जाती है
हिम्मत अपनी और भी बढ़ जाती है
यह मई भूलो ऐसे ही दीवानों के
पैरों में जंजीर भी पड़ जाती है
दीवाने जंजीर से क्या डरना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
मुजरिम को परदा छुपा न पायेगा
मुजरिम को परदा छुपा न पायेगा
चिंगारी के खेल में जल जाएगा
जलनेवाला आग भी लगा सकता है
फिर तोह उसका वार भी चल जाएगा
हम तोह जिसका वार उसी पे करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
आपस में टकराना कैसा
अरे आपस में टकराना कैसा
गाओ मिलकर साथ मेरे
मेरे लिए तोह हो तुम दोनों
आप के कदमो के जैसा दुनिया में कहाँ आराम कोई
दुनिया में कहाँ आराम कोई
आपकी छाया है सर पे तोह कर जायेंगे काम कोई
कर जायेंगे काम कोई
हम मतवाले प्यार पे जीना मरना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
कहे न दिल की बात सदा चुप रहना जाने
अरे प्यार के दुश्मन को हजारो में पहचाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने
हम प्रेमी प्रेम करना जाने।

अब सरकार क्या करे। राहुल के साथ साथ अब नया सरदर्द इंडिया का भी है। पता नहीं कैसे यह नाम खोज लिया कि आनन फानन में एनडीए खेमा को मजबूत दिखाने का काम प्रारंभ हुआ है। कुल मिलाकर पोजिशन और ऑपोजिशन दोनों ही मोर्चाबंदी कर तैनात है। इस बार हिंदू मुसलमान कार्ड असरदार नहीं रह गया है। इसके लिए भी राहुल गांधी का वह बयान ही जिम्मेदार है कि नफरत की बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने आया हूं।

चलते चलते झारखंड की भी बात कर लें तो ईडी की सक्रियता से नया नया मामला सामने आता है। दिक्कत इस बात की है कि जैसे ही जांच थोड़ी आगे बढ़ती है कि तोप का मुंह पूर्व की भाजपा सरकार और उस वक्त की सर्वशक्तिमान एक महिला अधिकारी की तरफ चला जाता है, जिनके शासनकाल में बिचौलियों की फौज तैयार हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.