Breaking News in Hindi

राहुल गांधी को सच बोलने की सजा मिली

  • पहली बार सरकार सदन चलने से रोक रही है

  • जनता का सारा कुछ एक व्यक्ति को दे दिया

  • सत्याग्रह कार्यक्रम का समापन 16 अप्रैल को

राष्ट्रीय खबर

रांचीः राहुल गांधी को दी गयी सजा और उसके बाद के घटनाक्रमों पर कांग्रेस नेताओं ने रोष प्रकट किया है। आज स्थानीय प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत ने कहा कि चोर की कोई जात नहीं होती है, चोर तो चोर होता है।  जिसके बारे में ये बात कही गई थी, वो तो कोर्ट में शिकाय करने नहीं आये हैं।

राहुल गांधी को सच बोलने और अडाणी के साथ प्रधानमंत्री के रिश्ते को सार्वजनिक करने की सजा मिली है। उन्होंने कहा कि  महात्मा गांधी ने भी अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया था। आज केंद्र सरकार की मार पराकाष्ठा पर है। संसद में भी बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। पहली बार ऐसा देखने को मिला जब सत्ता पक्ष के द्वारा लोकसभा और राज्यसभा को नहीं चलने दिया गया।

इस राज्य में 12 हजार उद्योग बंद हो गए। स्पेशल इकनॉमिक जोन की मांग हम कर रहे थे लेकिन पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट और कोयला खदान तक एक ही व्यक्ति को दिया गया। इन्हीं मुद्दों को लेकर जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 16 अप्रैल 2023 को पुराना विधानसभा मैदान, धुर्वा में कार्यक्रम का समापन होगा।

कांग्रेस प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस सड़क से सदन तक केंद्र सरकार की नीति कर खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। 13 दिन तक प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष लगातार जय भारत सत्याग्रह के कार्यक्रम में जुड़े रहेंगे ।

संविधान के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है । इस समापन समारोह में 18 प्रखंड से लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस समापन कार्यक्रम में पंचायत स्तर तक के कांग्रेस पदाधिकारी एवं आमजनता शामिल होंगे।

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, महानगर अध्यक्ष डॉ कुमार राजा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.