Breaking News in Hindi

लेबनान के आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप में प्रसिद्ध अभिनेत्री गिरफ्तार

बेरूतः प्रसिद्ध अभिनेत्री स्टीफेनी सालिबा को सरकारी वकील की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी वहां के सेंट्रल बैंक के गर्वनर रियाध सालामेह की गिरफ्तारी के बाद हुई है। रियाध पर आरोप है कि उन्होंने निजी लाभ के लिए देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाले फैसले लिये।

वैसे चर्चा यह भी है कि तीन दशकों तक सेंट्रल बैंक के गर्वनर रहे इस व्यक्ति के साथ दूसरे राजनेता भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हो सकते हैं। दरअसल लेबनान इस वक्त भीषण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है और देश की अर्थव्यवस्था लगभग तबाह हो चुकी है। लेबनान के वित्तीय अभियोजक के अनुरोध पर अदालत ने इस अभिनेत्री को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था।

वैसे भी यह अभिनेत्री अपने खुलेपन की वजह से पहले से ही कई बार विवादों को जन्म दे चुकी हैं। आरोप है कि अवैध तरीके से धनोपार्जन तथा पैसे के हवाला कारोबार में भी वह शामिल रही है। देश का अरबों डालर बेइमानी से देश के बाहर भेज दिया गया है, जिस पर चंद लोगों ने कब्जा जमा रखा है।

यह धन यूरोप के देशों के अलावा स्विस बैंक में भी रखा गया है। जांच में इसके अलावा फ्रांस, लक्जमबर्ग और लिचेस्टेइन में भी देश का धन जमा होने की जानकारी मिली है। वैसे सेंट्रल बैंक के पूर्व गर्वनर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया है। जांच करने वालों का कहना है कि उस पद पर होते हुए रियाध ने इस अभिनेत्री को कई बार बहुत महंगे गिफ्ट दिये थे।

उस अभिनेत्री के घऱ की तलाशी भी हो चुकी है लेकिन जांच एजेंसी ने यह नहीं बताया है कि तलाशी में क्या मिला है। देश की अर्थव्यवस्था की इस बदहाली के लिए राजनीतिक भ्रष्टाचार को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। सत्ता पर काबिज रहे नेताओं ने आपसी मिलीभगत से यह सारा पैसा विदेश भेजा है। इसमें सेंट्रल बैंक के गर्वनर रहे रियाध की भी भागीदारी रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.