Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पंजाब की सियासत में हलचल, कांग्रेस ने बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ने का किया ऐलान चार बहनों के इकलौते भाई ने नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी भयानक हादसे ने तबाह किया परिवार, युवक की दर्दनाक मौत ट्रम्प की वापसी और अस्थिर होती विश्व-व्यवस्था जम्मू-कश्मीर में BSF बैरक में भीषण आग से दर्दनाक हादसा, Punjab का जवान शहीद पंजाब के वाहन चालकों को मिली सुविधा, अब घर बैठे ही ले सकेंगे लाभ क्यूआर कोड स्कैन करते ही हो जाएगा समस्याओं का समाधान, कोडरमा जिला प्रशासन ने जारी किया MEETA ऐप पलामू में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, गाड़ी और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा रांची में लापता मासूम अंश और अंशिका का सुराग नहीं, पुलिस ने सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये इनाम की घोषण... गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक साथ 12 ठिकानों पर मारा गया छापा

भूल गए पद की गरिमा: बार डांसर के साथ SDM का ‘नंगा नाच’, नोट उड़ाते साहब का वीडियो देख शर्मसार हुआ प्रशासन

छत्तीसगढ़ का देवभोग, जहां से जगन्नाथ धाम पुरी के लिए भोग जाता है, ऐसा धार्मिक एवं आस्था का स्थान देवभोग के रुमाल में प्रशासन के नाक के नीचे नंगा नाच का आयोजन किया गया. इस नंगा नाच के कार्यक्रम में बाकायदा मैनपुर के एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम भी आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर नोटों की झाड़ियां बरसाते दिखे. वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा इस नंगे नाच कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

दरअसल, पूरा मामला मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव का है, जहां ओपेरा आयोजन के नाम पर और मनोरंजन के नाम पर आयोजन रखा गया था, लेकिन मनोरंजन के बदले अश्लीलता जमकर फैलाई गई. बाकायदा इस आयोजन के लिए मैनपुर एसडीएम द्वारा अनुमति भी दी गई थी, एवं कार्यक्रम से पहले बार बालाओं द्वारा सोशल मीडिया पर दर्शकों को आमंत्रित किया गया था.

इस पूरे आयोजन में जमकर पैसों की झाड़ियां लगाई गईं. लगातार जिस तरीके से वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, उसके बाद कार्रवाई भी शुरू हो गई है. अश्लील हरकत करते हुए पुलिसकर्मी भी वीडियो में दिख रहे हैं, वहीं दर्शक भी नजर आ रहे हैं. पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर थी, मैनपुर के एसडीएम, वे भी बार बालाओं के साथ झूमते हुए, पैसे उड़ाते हुए एवं चांस मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

नप गए अधिकारी

इस पूरे मामले पर गरियाबंद के कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने कार्रवाई करते हुए मैनपुर के एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम को कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया है. वहीं जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. गरियाबंद की एसपी वेदव्रत सिरमौर ने तीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.

यह भी बताया जा रहा है कि पूरे मामले में अब आयोजन समिति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ का धार्मिक स्थल कहे जाने वाले देवभोग में जिस तरीके से फूहड़ डांस और नंगा नाच हुआ है, उस पर आने वाले दिनों में और क्या कार्रवाइयां देखने को मिलती हैं. फिलहाल यह भी जानकारी मिल रही है कि जिन बार बालाओं को बुलाया गया था, उन पर भी एफआईआर दर्ज कर विधिवत कार्रवाई करने की योजना चल रही है.