नीतीश मंत्रिपरिषद का विस्तार जल्द! JDU के सामने बड़ी चुनौती, कैसे साधेगी जातीय समीकरण और किसे मिलेगी जगह?
बिहार में NDA की बंपर जीत के बाद सरकार का गठन हो गया है और मंत्रिमंडल का बंटवारा भी सभी सहयोगी दलों में हो चुका है. अब नीतीश मंत्रिपरिषद का अगले महीने विस्तार होने जा रहा है, जिसमें JDU कोटे के छह मंत्री पद भरने की तैयारी है.
सूत्रों के मुताबिक JDU समीकरणों को साधते हुए मंत्री चुनेगी. वैसे नीतीश मंत्रिपरिषद में अभी 9 पद खाली, इनमें JDU के छह और बीजेपी के तीन पद खाली हैं, जिनको अगले महीने भरा जा सकता है. बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री को मिला कर अधिकतम 36 मंत्री बन सकते हैं.