Breaking News in Hindi

दो साल रिटायरमेंट वाले पुलिसकर्मियों की फाइल लौट गयी

  • डीजीपी आर एस भट्टी ने बेहतर कार्य करने वालों का किया पुरस्कृत

  • लंबे समय से एक ही रेंज में तैनात 26000 पुलिस कर्मियों तबादला रूका

  • 17 सौ पुलिसकर्मी का मेडिकल के आधार पर होना है तबादला

दीपक नौरंगी

पटना: बिहार डीजीपी आर एस भट्टी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है। सभी प्रशस्ति पत्र भागलपुर रेंज के डीआईजी के हाथों से दिए जाएंगे। बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है। नवगछिया एसपी सुशांत सरोज को दो बड़े मामले में बेहतर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

भागलपुर के विधि व्यवस्था के डीएसपी डॉ गौरव कुमार को बेहतर कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

एक ही रेंज में 10 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों की संख्या करीब 26000 बताई जा रही है। इनलोगों का तबादला क्यों नहीं किया जा रहा है, यह नया सवाल है।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 1700 ऐसे पुलिसकर्मी है जिनका मेडिकल के आधार पर तबादला पुलिस मुख्यालय को बैठक समिति के द्वारा लेना है।

ऐसे 17 सौ पुलिसकर्मियों का तबादला जिनका मेडिकल के आधार पर होना है, वह क्यों नहीं हो रहा है। पति पत्नी अलग-अलग जिले में पुलिस विभाग में नौकरी में है तो उनके आवेदन पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सही समय पर लेने क्यों नहीं लिया जा रहा है।

तीन सौ पुलिसकर्मियों ऐसे हैं जो पति-पत्नी पुलिस विभाग में अलग-अलग जिले में कार्यरत हैं। उन पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिए हैं लेकिन कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

1300 ऐसे पुलिसकर्मी है उनका मात्र 2 साल ही पुलिस विभाग में नौकरी का बचा हुआ है वाह रिटायरमेंट के समय अपने गृह जिला ट्रांसफर चाहते हैं। वह फाइल डीजीपी के टेबल से क्यों लौट गई, यह सवाल अनुत्तरित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.