रांचीः जेएन कालेज में नागपुरी भाखा़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डा अंजु कुमारी साहू ने मनरेसा हाउस स्थित होफमैन ला एसोसियेट को अपने द्वारा बनाई गई आदिवासी पेंटिंग भेंट किया।
डा अंजु कुमारी साहू ने होफमैन ला एसोसियेट के निदेशक अधिवक्ता फा: महेंद्र पीटर तिग्गा को आदिवासी महिला की पेंटिंग भेंट की। होफमैन ला एसोसियेट के निदेशक अधिवक्ता फा महेंद्र पीटर तिग्गा ने भेंट स्वीकार करते हुए कहा डा अंजु कुमारी साहू डा कामिल बुल्के संस्थान की सक्रिय सदस्य रहीं हैं और संस्थान में रहकर अध्ययन भी की हैं।
फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासियों और झाड़खंडियों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। इस अवसर पर होफमैन ला एसोसियेट के अन्य अधिवक्ता गणों में अधिवक्ता सिस्टर मुक्ता मरांडी और अधिवक्ता सिस्टर सिलवंती कुजूर भी उपस्थित थीं।
मालूम हो कि डा अंजु की अपनी पेंटिंग की मांग जर्मनी और देश के अन्य राज्यों से भी कई जाती है। डा अंजु साहू कपड़ों में भी आदिवासी और झाड़खंडी कलाओं की पेंटिंग कर कला की प्रस्तुति करतीं हैं।