Breaking News in Hindi

बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना हेतु समाज को आगे आना चाहिए: शत्रुघ्न कुमार शत्रु

बारा(छत्तरपुर) तथागत लॉर्ड बुद्धा ट्रस्ट के तत्वावधान में छत्तरपुर बारा स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को छत्तरपुर मुख्यालय में संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा स्थापना व धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती मनाने हेतु बैठक का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा बसंत ज्योति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

बैठक का संचालन जगदीश नागवंशी ने किया। बैठक में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा स्थापना हेतु प्रखण्ड परिसर छत्तरपुर को सर्वाधिक उपयुक्त करार देते हुए इसके लिए जिले के उपायुक्त महोदय, छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी व छत्तरपुर के प्रखण्ड व अंचल पदाधिकारी से शीघ्र मिलकर भूमि आवंटित कराने का निर्णय लिया गया।दूसरे प्रस्ताव में छत्तरपुर अनुमण्डल स्तर पर धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कामता पासवान, चरांई के मुखिया रविन्द्र राम,बुटन राम,ट्रस्ट के सचिव रामजन्म राम,उपेन्द्र कुमार, प्रहलाद राम, रामबाबू,संदीप कुमार, विश्वनाथ राम,अजय कुमार,के०डी०राम,सुनिल कुमार यादव,डा०शुकुल यादव,विनय राम,बिरजा राम,करमचंद राम,उषा कुमारी,मंजू राम,विनोद राम, शिवकुमार राम,नगीना राम व नीरज कुमार ने कहा कि छत्तरपुर अनुमण्डल के किसी भी प्रखण्ड में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित नहीं होना हमारे लिए चिंता का विषय है,इस बार बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाने के साथ उनकी प्रतिमा स्थापित करने की दिशा में युद्धस्तर लगने की आवश्यकता है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि छत्तरपुर में संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा स्थापि जयंतत करने हेतु सर्वसमाज के लोगों को आगे आना चाहिए।

बाबासाहेब के चाहनेवालों की बड़ी संख्या के बावजूद भी छत्तरपुर अनुमण्डल में बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं होना,दुखद बात है।इसके लिए अनुमण्डल क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बैठक कर लोगों को जागृत करने की जरूरत है।इस अभियान में झारखण्ड क्रांति मंच के साथ ही अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के लोग भी प्राचीन से जुटेंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से आगामी 14 मार्च 2023 को बड़ी संख्या में रांची के शहीद मैदान धूर्वा में आयोजित अनुसूचित जाति अधिकार महारैली में भाग लेने की अपील किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.