Breaking News in Hindi

केएन त्रिपाठी से मिले तीन पंचायत के रैयत

मेदिनीनगरः तीन पंचायत के रैयतों ने एनएचएआई के द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सोमवार को सदर मेदिनीनगर प्रखंड के लहलहे में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी से मुलाकात किया।

इंटक के प्रदेश सचिव विवेकानंद त्रिपाठी और कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष रविंद्र तिवारी उर्फ गांधी जी के नेतृत्व में किए गए मुलाकात के दौरान जमीन अधिग्रहण के बाद इन भू-धारकों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि हमारे जमीन का दाम विभाग ओने -पौने के दर से लगाने के फिराक में है।

जबकि जो जमीन एनएच 75 में जा रहा है उसका सर्किल रेट काफी ज्यादा है। जमीन का जो रेट तय किया गया है उसका हमलोग विरोध करते हैं और सभी जमीन का मुआवजा एक समान देने की मांग करते हैं। दूसरे चरण के लिए भोगू से रेहला के शंखा गांव तक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि सभी रैयतों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जो जमीन अधिग्रहण किया है उसका एक समान मुआवजा दे ताकि जमीन मालिकों का गुजर बसर ठीक ढंग से हो सके। 1988 में संसद के एक अधिनियम द्वारा सड़क परिवहन व राजमार्ग के प्रबंधन जमीन देने वाले रैयतों को उन्हें स्थापित करने की जिम्मेवारी भी लेनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि गैरमजरूआ भूमि मालिक जिनका लगान रसीद 30 वर्षों से भरते आ रहे हैं उन्हें भी विभाग मुआवजा दे। सबसे ज्यादा जो जमीन का खरीदी हुई है उस केवाला के अनुसार अथॉरिटी उन्हें मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि 18 मार्च को रैयतों के साथ उपायुक्त पलामू से मुलाकात किया जाएगा और विस्तार पूर्वक उन्हें जानकारी दी जाएगी।

सड़क और परिवहन राजमार्ग के द्वारा पोलपोल, सरजा और लहलहे पंचायत के 750 रैयतों का कूल एक सौ 23 एकड भूमि अधिग्रहण किया गया है। मौके पर अखिलेश तिवारी ,उमेशचंद्र झा ,रंगलाल तिवारी, कुंजबिहारी तिवारी, रामेश्वर यादव, महेंद्र पाल, सुभाष तिवारी, प्रवीण कुमार बबलू ,राजमोहन पाल, मंगल राम ,पूर्व मुखिया रामाशीष सिंह ,भिखारी साहू ,अशोक पाल, तपेश्वर पाल ,संतोष तिवारी, मनदीप चौधरी, रिंकू चौधरी, आलमगीर खान, पंकज सिंह, रिंकू तिवारी, अमित कुमार तिवारी समेत कई रैयत मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.