राष्ट्रीय खबर
हरिहरगंज/पलामू : प्रखण्ड क्षेत्र के सरसोत पंचायत अंतर्गत गांव लुकुवा में 25 केवीए का ट्रांशफार्मर जल जाने से करीब 30 घरों के परिवार अंधेरे में रहने को विवस हैं।
बिजली उपभोक्ता परन साव, शिव साव, नागेन्द्र साव, सरयु साव, सुरेश साव, सुरेन्द्र साव, नरेश राम, सुखाड़ी साव, बालगोविन्द साव, रामजी राम,बालदेव साव,उमेश मेहता, चनरदेव मेहता, दशरथ यादव सहित कई ग्रामीणों ने रविवार को बताया कि एक माह पहले ही 25 केवीए का ट्रांशफार्मर जल जाने से ग्रामीण परेशान हैं।
जिसकी जानकारी विभागीय जेइ को भी दी गई किंतु अब तक जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका। है। इसे लेकर ग्रामीणों ने हरिहरगंज हुसैनाबाद विधायक पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह से 63 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
जबकि ग्रामीणों की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए हरिहरगंज विधायक प्रतिनिधि सरोज प्रसाद कुशवाहा ने ग्रामीणों को भरोसा देते हुए कहा कि जल्द ही विधायक श्री सिंह से मिलकर नए ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा। मौके पर दिलीप साव, विनय राम,कृष्णा राम,अमन कुमार, निरंजन साव,डॉ संतोष कुमार, मंदीप कुमार, बबलू कुमार, बिलाश राम, कमलेश राम,सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।