Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

अब मारिया ब्रानयास मोरेरा दुनिया की सबसे उम्रदराज

सॉन फ्रांसिस्कोः यहां की मारिया ब्रानयास मोरेरा अब दुनिया की सबसे अधिक उम्र की महिला बन गयी हैं। दरअसल फ्रांस की सिस्टर एंड्रेस की इसी माह 118 साल की उम्र में मौत हो गयी है। उसके बाद 115 साल की मोरेरा को यह खिताब मिला है।

वैसे यहां रहने के बाद भी मोरेरा का जन्म दरअसल स्पेन में हुआ था। उन्होंने अपनी आंखों से दोनों विश्वयुद्ध के अलावा एक गृहयुद्ध और दो वैश्विक महामारियों को झेला है। गिनिज बूक ऑफ बर्ल्ड रिकार्ड्स ने इस नये खिताब की पुष्टि कर दी है।

स्पेन के काटालोनिया में जन्मी मोरेरा ने अपने घर के करीब ही 22 साल गुजारे थे। उनकी जन्मतिथि चार मार्च 1907 दर्ज है। यानी राइट बंधुओं द्वारा पहली विमान सेवा चालू करने के चार साल बाद उनका जन्म हुआ था। वैसे उनकी पैदाइश के दो साल बाद चर्चित पानी के जहाज टाइटेनिक का निर्माण प्रारंभ किया गया था।

वह अपने पुत्री की मदद से ट्विटर से दुनिया से जुड़ी रहती हैं और समय समय पर अपने हजारों प्रशंसकों को कुछ न कुछ बताती रहती है। अपने जन्मदिन के करीब पहुंचती मोरेरा ने कहा कि वाकई मैं बूढ़ी हो चुकी हूं लेकिन मैं अब भी मुर्ख नहीं हूं।

उनके बारे में पता चला है कि उनके जन्म के एक साल बाद ही उनके पिता अमेरिका चले आये थे। यहां उनकी मौत टीबी की वजह से हो गयी। बाकी परिवार वहीं स्पेन में टिका रहा। परिवार के दूसरे सदस्य प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान बार्सिलोना चले आये थे।

इस बीच एक बार गिरने की वजह से मोरेरा एक कान से बहरी हो गयी थी। परिवार के बार्सिलोना आने के बाद उनलोगों ने वहां के गृहयुद्ध को भी झेला। बाद में दूसरा विश्वयुद्ध का असर भी इस परिवार पर पड़ा। पता चला है कि हाल के कोरोना का असर उनपर भी हुआ था लेकिन वह कोरोना को मात देने में कामयाब रही।

सिस्टर एंड्रेस को भी कोरोना हुआ था लेकिन वह भी कोरोना की जंग जीतने में कामयाब रही थी। अभी उनके परिवार में तीन बच्चे, ग्यारह पोते पोतियां और 13 उनके भी बच्चे शामिल हैं। गिनिज बूक ऑफ बर्ल्ड रिकार्ड में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति होने का खिताब जीन लुइस कालमेट के नाम है। जिनकी जन्मतिथि के मुताबिक उनकी उम्र 122 साल और 164 दिन थी।