Breaking News in Hindi

बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर केजरीवाल सरकार का एक्शन, 5 लाख का जुर्माना भी ठोका

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति के मद्देनज़र निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने को लेकर ‘लार्सन एंड टुब्रो’ पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में निर्माण कार्य देखा, जब वह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के एक निर्माण स्थल का निरीक्षण कर लौट रहे थे।

राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों का कहना है कि कार्य भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय से संबंधित है। हमें अभी इस बात की पुष्टि करनी है। यह सीएक्यूएम के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन है। हमने निर्माण एजेंसी ‘लार्सन एंड टुब्रो’ पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।”

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शनिवार को अधिकारियों को आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर, दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें। दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 2021 में एक वैधानिक निकाय सीएक्यूएम का गठन किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.