Breaking News in Hindi

प्रोजेक्ट लॉन्च करने के नाम पर बिल्डर ने ऐसे कर दिया करोड़ों का घोटाला

गुड़गांव: बिल्डर द्वारा गुड़गांव- फरीदाबाद रोड पर एक प्रोजेक्ट लॉन्च करने के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया। पीड़ित ने अपने परिवार के साथ करीब 38 करोड़ रुपए निवेश किए थे। रुपए लेने के बाद भी न तो उन्हें कोई जमीन दी गई और न ही रुपए वापस कराए। पीड़ित ने पुलिस को अवगत कराया कि बिल्डर ने साल 2024 के अंत तक 132 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच करते हुए डीएलएफ फेज-1 थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ छत्तरपुर रोड दिल्ली के रहने वाले यश भारद्वाज ने शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों अनुज, पूजा, अनुजा के साथ मिलकर गुड़गांव फरीदाबाद रोड पर निनानिया एस्टेट द्वारा लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट प्रिज्म होटल एंड सूट्स में करीब 38 करोड़ रुपए निवेश किए थे। साल 2016 में लॉन्च किए गए इस प्रोजेक्ट को साल 2019 में पूरा करना था। उन्होंने बताया कि जब यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया गया तो उन्होंने बिल्डर से संपर्क किया और रुपए वापस करने के लिए कहा। आरोप है कि बिल्डर ने जो उन्हें पोस्ट डेटेड चेक दिए वह चैक बाउंस हो गए। इस पर बिल्डर ने मामले को संभालने के लिए उन्हें अपनी बिल्डर कंपनी निनानिया एस्टेट में शेयर भी दे दिया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक बिल्डर पर उनका व उनके परिवार का करी 132 करोड़ रुपए बकाया हो गया जिसे वापस देने से बिल्डर ने इंकार कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले को जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया। जांच के दौरान मामला सही पाया गया जिसके बाद डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने निनानिया एस्टेट कंपनी सहित इसके डायरेक्टर, प्रमोटर प्रतीक राव, विजय सिंह राव, जय प्रकाश शर्मा, श्रीकांत, राहुल कुमार पाठक, रामफल यादव, नीता यादव, गीता यादव, बिरेंद्र सिंह, तारा चंद यादव, कमल बजाज को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।