Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

घर में सो रहा था ऑटो चालक, घसीटते हुए बदमाश ले गए सड़क पर, पत्थर पटकर मार डाला

जबलपुर: शहर में हत्या जैसी संगीन वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है, अपराधी इतने निडर और बेखौफ हो चुके हैं कि शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में सड़क पर हत्या कर दी जा रही है. दमोहनाका में बुधवार तड़के पांच बजे एक ऑटो चालक की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई. मृतक की मां ने बताया कि आरोपी बेटे को घर से उठाकर ले गए और उसकी बीच सड़क पर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आकाश उर्फ अक्कू (26) के रूप में हुई है.

युवक की पुरानी रंजिश थी

पूरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र के खिन्नी मोहल्ले का है. यहां बुधवार की सुबह एक मां के लिए निराशा से भरा दिन ले कर आई, कुछ बदमाशों ने उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक आकाश उर्फ अक्कू (26) किराए का ऑटो चलाता था.

ऑटो चालक की बीच सड़क पर हत्या

जानकारी के अनुसार, आकाश सुबह करीब पांच बजे अपने घर में था. उसका खिन्नी मोहल्ले में कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद था. विवाद के चलते आरोपी उसके घर सुबह आ धमके और उसे घर से उठाकर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन से चार युवक आकाश को बेरहमी से पीटते हुए घसीटकर क्षेत्रीय बस स्टैंड दमोहनाका के पास ले गए. बस स्टैंड के पास आरोपियों ने आकाश के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या से इलाके में मचा हड़कंप

इस बीच मृतक की मां कलावती बाई भी आरोपियों के पीछे भागी, लेकिन तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और गोहलपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बम कांड और चाकूबाजी की घटना में बढ़ोतरी

घटनास्थल शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में आता है, जिस के पास ही एक नामी हॉस्पिटल भी है, इतने भीड़ वाले इलाके में भी आरोपियों ने हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया. यह और भी चौंकाने वाला है. स्थाई निवासी नीरज चौधरी ने बताया कि “बदमाश निरंकुश और बेखौफ हो गए हैं और प्रशासन सो रहा है. शहर में बम कांड और चाकूबाजी की वारदात बढ़ती जा रही है.”

गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि “मृतक आकाश की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष है. जोकि थाना कोतवाली क्षेत्र के खिन्नी मोहल्ला का रहने वाला है. उसका शव रेन बसेरा के सामने रोड के किनारे पड़ा मिला. मृत के सिर पर चोट के निशान हैं. शव के पास एक पत्थर भी पड़ा हुआ है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”