Breaking News in Hindi

संयुक्त अभियान में वन्यजीव तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़

खाल और अन्य अवशेष भी बरामद किये गये

  • दंपति की हत्या में 18 गिरफ्तार

  • इंफॉल ईस्ट में हथियार बरामद

  • मणिपुर में ईडी की कार्रवाई

भूपेन गोस्वामी

गुवाहाटीः वन्यजीव तस्करी और अंधविश्वास का तांडव असम-नागालैंड सीमा पर स्थित हेलोवाटिंग क्षेत्र में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और वन विभाग ने एक संयुक्त अभियान चलाकर वन्यजीव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तेंदुए की दो खालों के साथ बाघ की हड्डियों, दांतों और पंजों का भारी जखीरा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। इस मामले में नागालैंड निवासी एक शिकारी इमचिल इब आओ को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बेलगुरी मुंडा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ अंधविश्वास के चलते एक दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और बाद में उन्हें जिंदा जला दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने इसे बर्बर कृत्य करार देते हुए अब तक 18 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। प्रशासन ने दोषियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिया है।

डिब्रूगढ़ एवं इंफाल डिब्रूगढ़ के मैजन इलाके में मवेशी चोरी के संदेह में स्थानीय ग्रामीणों ने तीन लोगों को बंधक बना लिया। जब पुलिस उन्हें छुड़ाने पहुंची, तो उग्र भीड़ ने पुलिस का रास्ता रोक लिया, जिसके बाद बचाव के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। बाद में जांच में पाया गया कि उन व्यक्तियों के पास वैध दस्तावेज थे और वे निर्दोष थे।

उधर, मणिपुर के इंफाल ईस्ट में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग छापेमारी में हथियार तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करम मणि मेइतेई और थौदम रंजन सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने मणिपुर में एक बड़े निवेश घोटाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 33.66 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। मेसर्स बिरला एम्पोरियम और इरा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 5,000 निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी। आरोपी निदेशकों ने 2019 से 2021 के बीच फर्जी स्कीमें चलाकर करोड़ों रुपये डकारे थे।