जालंधर : जालंधर में दुकान पर युवकों द्वारा हमला करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बूटा पिंड इलाके में गत मंगलवाल हथियारों से लैस 4–5 युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ की। इस दौरान दुकानदार और महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई।
पीड़ित का कहना है कि हमलावर उधार की सिगरेट मांग रहे थे पर जब उन्होंने इनकार किया तो गुस्से में आए युवकों ने दुकान पर हमला कर दिया। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।