टिकट बंटवारे की नाराजगी! शोएब इकबाल के इस्तीफे के बाद बेटे आले मोहम्मद के भी बागी सुर, क्या AAP को लगेगा एक और झटका?
दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और बड़ा झटका लगा है. शोएब इकबाल के इस्तीफे के बाद अब मटिया महल से AAP विधायक आले मोहम्मद इक़बाल भी बागी हो गए हैं. पिता शोएब इक़बाल और AAP विधायक आले मोहम्मद इकबाल ने चांदनी महल वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार उतारा है. यहां से AAP ने मुदस्सिर कुरैशी को प्रत्याशी बनाया है.
AAP विधायक आले इक़बाल ने निर्दलीय उम्मीदवार इमरान चौधरी को समर्थन दिया है. उन्होंने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा “लीडर भी आप, रहबर भी आप, शेर ए दिल्ली हैं आप”. किट बंटवारे से नाखुश शोएब इकबाल ने कल यानी (रविवार, 9 नवंबर) को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था. उनके इस फैसले से पार्टी को बड़ा झटका लगा था.