राहुल गांधी के आरोप पर हंगामा: हरियाणा में वोट चोरी के दावे पर EC ने दी सफाई, जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में वोटर वेरिफिकेशन मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रेजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई. फोटो ब्लर करके इस चोरी को अंजाम दिया गया है. राहुल की तरफ से चुनाव आयोग पर कई और भी आरोप लगाए गए हैं. अब इस मामले पर चुनाव का बयान सामने आया है.
चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी सभी आरोपों के संबंध में निर्धारित नियमों के अनुसार शपथ पत्र दें. चुनाव आयोग हर एक शिकायत पर कदम उठाएगा. लेकिन, आरोप लगाने वाले की ज़िम्मेदारी भी चुनाव नियम-1960 में तय की गई है, ताकि राजनीतिक दल या व्यक्ति आधारहीन आरोप लगाएं तो उनकी ज़िम्मेदारी तय की जा सके.