Breaking News in Hindi

दो जवान शहीद तीन और घायल

चंपई सोरेन की सरकार के आते ही नक्सली हमला


  • अफीम नष्ट करने गयी थी टीम

  • लौटते वक्त अचानक ही हुआ हमला

  • नई सरकार के बाद पहला बड़ा हादसा


चतराः अफीम नष्ट करने के एक अभियान दल पर नक्सलियों का हमला हुआ है। इस क्षेत्र में गये पुलिस के जवान शायद पूरी तरह सतर्क नहीं थे। इस वजह से टीएसपीसी के नक्सलियों द्वारा की गयी जोरदार फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गयी।

इसके अलावा उग्रवादियों के गोलीचालन से तीन अन्य जवान घायल हुए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया है। मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अफीम विनष्टीकरन करने गए सदर थाना के जवानों पर टीएसपीसी के नक्सलियों ने घाट लगाकर हमला किया था।

वहां के खेतों में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर लौट रहे वाहन पर किया अंधाधुंध फायरिंग किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक एस पी राकेश रंजन घटना स्थल पर हैँ मौजूद हैं और इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

चतरा में पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़ में शहीद होने वाले दो जवान सिकंदर सिंह गया वजीरगंज निवासी और सुकन राम पलामू निवासी है। वही आकाश सिंह नामक जवान को गोली लगी है जिसे बेहतर ईलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची रिम्स भेजा गया ।

इसके अलावे दो अन्य जवान भी घायल है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हाल के दिनों में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला करने की यह ताजी घटना है। राज्य में चंपई सोरेन की सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद ही यह पहली बड़ी घटना है।

वैसे इस घटना ने साबित कर दिया है कि वहां पर नक्सलियों का हथियारबंद जत्था पहले से ही मौजूद था। जिन्हें अफीम नष्ट करने आयी पुलिस टीम की जानकारी मिल गयी थी। इसी वजह से इनलोगों ने रास्ते में घात लगाया था। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक काम पूरा कर लौटते वक्त शायद पुलिस बल को किसी ऐसी अनहोनी का अंदेशा भी नहीं था। इसलिए जब अचानक हमला हुआ तो तुरंत ही दो जवान इस फायरिंग की चपेट में आ गये।

घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस की टुकड़ियों को भेजा गया है। झारखंड के चतरा जिले के जोरी थाना बॉर्डर इलाके के बेरियो थाना क्षेत्र में नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। हालांकि पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ जारी है।

वहां से औपचारिक तौर पर पुलिस की तरफ से अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है क्योंकि सारे वरीय अधिकारी घटनास्थल की तरफ ही मौजूद हैं। मुठभेड़ के बाद अतिरिक्त बल के साथ जंगल में घुसी पुलिस नक्सलियों की टोह में सघन छापामारी कर रही है। रूक-रूक कर दोनों तरफ से गोलियां चल रही है। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी गोलियां लगी है। इसलिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है ताकि नक्सलियों को वहां से भाग निकलने का मौका नहीं मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.