रांचीः चंद्रवंशी दुर्गा मंदिर ट्रस्ट रांची के तत्वाधान में चक्रवर्ती सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाई गई इसकी अध्यक्षता प्रेम वर्मा, धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र वर्मा औऱ संचालन बिंदु वर्मा ने किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेम वर्मा ने कहा कि हम लोग महाप्रतापी महाराजा जरासंध के वंशज हैं हमें आपस में एकजुट होना होगा और राजनीतिक सामाजिक दृष्टिकोण से मजबूत बना होगा बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी होगी और राजनीति में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना तभी समाज आगे बढ़ेगा
रवींद्र वर्मा ने कहा कि महाराज काफी शक्तिशाली थे और कभी हार नहीं मानते थे हमें उनके बताएं मार्गदर्शन में चलते हुए परिवार और अपने समाज को मजबूत करते हुए आगे बढ़ना होगा दहेज प्रथा के बारे में कहा कि इस कुरिर्ती को छोड़ना होगा और जब भी समाज पर संकट आए तो कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ देना होगा ताकि हम हर स्तर पर मजबूत हो सके
बजरंग वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के युवाओं को राजनीति में अग्रणी होकर लेना होगा सीएनटी एक्ट चंद्रवंशी समाज के लिए अभिशाप है इससे मुक्ति पाने के लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी इसके लिए एकजुट होता है विशाल प्रदर्शन करना होगा जरासंध जयंती में
बिंदुल वर्मा बसंत चंद्रवंशी मुन्नालाल वर्मा रवि प्रकाश वर्मा पप्पू वर्मा परनीक वर्मा राज वर्मा सत्येंद्र वर्मा मोनू वर्मा राजेश वर्मा रवि प्रकाश राकेश वर्मा रिंकू वर्मा कंचन देवी रेखा वर्मा रतन वर्मा चंदन सिंह उमेश वर्मा पूनम देवी लक्ष्मी देवी आशा वर्मा आशा देवी काजल कुमारी शशि देवी मीरा मीरा देवी पारो देवी सारिका कुमारी मीना देवी कांति देवी किरण देवी अंजना देवी कुमारी माया देवी किरण देवी उमेश वर्मा बिंदी देवी अंजू वर्मा दिनेश वर्मा रिंकू वर्मा कैलाश वर्मा सहित सैकड़ो संख्या महिला, पुरुष में समाज के लोग उपस्थित थे।