मुंबईः बीसीसीआई के गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुए जानकारी के अनुसार चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के टीम स्क्वाड का अनौपचारिक तौर पर सिलेक्शन कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत अगरकर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को कप्तान बना सकते है वहीं अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में इन 7 युवा भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अफगानिस्तान टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रिंकू सिंह कप्तान, 7 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी गई हुई है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है। साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलने के बाद टीम इंडिया को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलनी है।
टीम इंडिया के लिए हाल ही में टी20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने अब तक टीम के लिए खेले सभी मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते रिंकू सिंह को हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में मौका मिला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मुक़ाबलों में युवा भारतीय बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका दे सकते है। साउथ अफ्रीका दौरे के खत्म होने के 20 दिनों के अंदर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
जिसके चलते टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकते है। इन युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, यश ठाकुर और सुयश शर्मा को टीम स्क्वाड में मौका मिल सकता है।
अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-
रिंकू सिंह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुन्दर, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, यश ठाकुर और सुयश शर्मा।