Breaking News in Hindi

रूस को अभी ईरान सबसे ज्यादा हथियार उपलब्ध करा रहाः अमेरिका

कियेबः यूक्रेन के कई इलाकों में अब भी रूसी हमला जारी है। रूसी सेना के मिसाइल, तोप के गोले और ड्रोन से आने वाले विस्फोटक खास तौर पर उन स्थानों पर गिर रहे हैं, जहां से देश की बिजली व्यवस्था बाधित होती है। इन हमलों के बीच ही अमेरिका ने यह कहा है कि अब रूस को सबसे अधिक हथियार ईरान द्वारा उपलब् कराये जा रहे हैं। पहले से ही यह आरोप लगा था कि ईरान ने यूक्रेन के अंदर मार करने की क्षमता रखने वाले खास किस्म के ड्रोन रूसी सेना को दिये हैं।

इनमें से कुछ ड्रोनों को यूक्रेन की सेना ने मार गिराया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि अब इस बात की पक्की जानकारी है कि ईरान से सबसे अधिक हथियार रूस को पहुंचाये जा रहे हैं। इससे यह साफ हो जाता है कि रूस का अपना गोला बारूद का भंडार अब कम पड़ चुका है। इसके पहले जब अमेरिका ने पहली बार यह बात कही थी, उसी दिन रूसी सेना ने मिसाइलों की बारिश कर दी थी।

अब रूसी सेना अपने नियंत्रण वाले इलाकों में आगे बढ़ती यूक्रेन की सेना को भी पीछे हटाने का काम कर रही है। बता दें कि यूक्रेन के चार इलाकों पर कब्जा करने के बाद रूस ने उन्हें अपना इलाका घोषित कर दिया था। अब यूक्रेन की सेना पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराये गये हथियारों की मदद से उन इलाकों पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश कर रही है। रूसी सेना के मिसाइल हमलों की वजह से ओडेसा में भी बिजली गुल हो गयी है। रूसी हमलों से यूक्रेन के अनेक इलाकों में बिजली आपूर्ति का बाधित होना, इस कड़ाके की ठंड में अधिक बड़ी चुनौती साबित होने लगी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहले ही यह आरोप लगाया था कि इस मौसम को भी रूस एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।