Breaking News in Hindi

मंदौस गुजरने के पहले ही एक और तूफान की चेतावनी

राष्ट्रीय खबर

कोलकाताः मंदौस तूफान अभी तक पूरा समाप्त नहीं हुआ है। इसके बीच ही मौसम विज्ञान विभाग ने फिर से देश को सतर्क किया है। इस बार भी कहा गया है कि 13 दिसंबर तक दक्षिण अंडमान के पास जो माहौल बना हुआ है, वह एक और तूफान पैदा कर सकता है। अगर ऐसा होता है कि अगले सप्ताह देश के किसी इलाके में फिर से इस तूफान का असर देखने को मिलेगा। यह चेतावनी तब जारी की गयी है जब समुद्र के इसी इलाके से बना चक्रवाती तूफान मंदौस अब खत्म होने के करीब है।

वैसे तमिलनाडू में इस तूफान की वजह से चार लोगों की जान गयी है तथा काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार की रात समुद्री इलाके से जमीन पऱ आते वक्त मंदौस तूफान की गति 75 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। अब शनिवार तक इसका असर लगभग समाप्त हो चुका है। दोपहर के बाद तूफान की गति मात्र आठ किलोमीटर रह गयी थी और अगले बारह घंटे में यह पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। इस दौरान तमिलनाडू के अलावा आस पास के राज्यो में भी भारी बारिश हुई है। इससे अनेक इलाकों में पेड़ बहुत अधिक उखड़े हैं। वैसे तूफान से औसतन कम नुकसान ही हुआ है।

इस तूफान पर नजर रखने के क्रम में ही फिर से समुद्री में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिलने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिक मान रहे हैं कि यह भी शायद मौसम के बदला का एक और कुपरिणाम है, जिसे भारतीय इलाके बार बार झेल रहे हैं। इस बार अंडमान के पास सागर में फिर से मंदौस के जैसा ही माहौल बन चुका है। यह इस इलाके में स्थिति और बिगड़ी तो यह एक और तूफान बन जाएगा। इसलिए मौसम वैज्ञानिक उपकरणों और सैटेलाइट से वहां के घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं।

मौसम विज्ञान विभाग ने साफ कर दिया है कि वहां निम्न दबाव का क्षेत्र अगर और बढ़ा तो निश्चित तौर पर यह फिर से एक चक्रवाती तूफान पैदा करेगा। वैसे वैज्ञानिकों ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी से इसका आकलन कर पाना कठिन है और तूफान बनने के बाद भी वह किस दिशा में आगे बढ़ेगा, उसे समझ पाना अभी संभव नहीं हा। लेकिन अगर दबाव बढ़ा तो अगले सप्ताह देश के किसी हिस्से में फिर से तूफानी संकट अवश्य आयेगा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।