-
काले रंग के प्लास्टिक मे लपेटा था
-
गाड़ी का नंबर पूर्णिया जिला का है
-
ममता बनर्जी ने पहले आगाह किया था
राष्ट्रीय खबर
अलीपुरदुआरः यहां के बानारहाट थाना के इलाके में गाड़ियों की तलाशी में लाखों रुपये बरामद किये गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वहां पर तेलिपाड़ा चौराहे पर पुलिस का यह तलाशी अभियान चल रहा था। इसी दौरान वहां बिहार से आते एक वाहन में रखे एक्स्ट्रा टायर के अंदर से यह नोट बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इसमें पचास लाख रुपये से अधिक के नोट हैं। इन नोटों को गिनने के लिए बैंक को सूचना दी गयी है।
गाड़ी पर सवार पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वैसे पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर ही वहां गाड़ियों की तलाशी का अभियान प्रारंभ किया गया था। जिसमें गाड़ी के टायर के अंदर रखे नोटों के 94 बंडल बरामद हुए हैं। इन सभी नोटों को काले रंग के प्लास्टिक में लपेटकर टायर के अंदर काफी सावधानी से छिपाया गया था। तलाशी के लिए गाड़ी रोके जाने के वक्त गाड़ी पर सवार लोगों ने पुलिस को बताया था कि वे अलीपुरदुआर ही आ रहे हैं। काले रंग की इस गाड़ी के बारे में भी पुलिस अभी और जानकारी एकत्रित कर रही है।
पुलिस ने अपनी सूचना के आधार पर इस गाड़ी को रोक लिया था और अपने साथ थाना ले आयी थी। थाना में इस अतिरिक्त टायर की जब जांच की गयी तो उसमें से यह छिपाया हुआ धन बरादम किया गया था। पुलिस के मुताबिक गाड़ी शायद अलीपुरदुआर के वीरपाड़ा की तरफ जाने वाली थी। गाड़ी के नंबर प्लेट के मुताबिक यह बिहार के पूर्णिया जिला की गाड़ी है। फिर भी पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है।
इस घटना के बाद जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक विश्वनाथ माहातो ने कहा कि पूरे मामले की अभी जांच चल रही है इसलिए सब कुछ बताना संभव नहीं होगा। गाड़ी में बैठे सवारों से पुलिस के अफसर अभी पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि इतना पैसा लेकर वह कहां और किससे मिलने जा रहे थे। इस मामले को गंभीरता से इसलिए भी लिया जा रहा है क्योंकि चंद दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस किस्म का आरोप लगाया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए पड़ोसी राज्यों से हथियार और पैसे पहुंचाये जा रहे हैं।