Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

जमुई में बड़ी डकैती: हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी से लूटा 50 लाख का सोना, इलाके में फैली सनसनी।

बिहार के जमुई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने एक आभूषण व्यापारी से करीब 50 लाख रुपये मूल्य का सोना लूट लिया. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

घटना शुक्रवार की रात करीब 9 बजे की है. जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुईमलयपुर मार्ग पर अंजन नदी पुल के पास आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित व्यापारी की पहचान विक्रम कुमार सोनी उर्फ विक्की के रूप में हुई है, जो जमुई के पुरानी बाजार इलाके के रहने वाले हैं. घटना के दौरान बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट भी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

50 लाख का सोना लूटकर फरार

बताया जा रहा है कि विक्रम कुमार सोनी पेशे से स्वर्ण व्यापारी हैं और वह अक्सर कोलकाता जाकर सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते थे. वह दुकानदारों से ऑर्डर लेकर कैश के साथ कोलकाता जाते थे और वहां से आभूषण खरीदकर ग्राहकों को सप्लाई करते थे. शुक्रवार की रात भी वह करीब 50 लाख रुपये मूल्य के कैश और आभूषण लेकर अपनी बाइक से जमुई रेलवे स्टेशन जा रहे थे.

इसी दौरान दो बाइकों पर सवार करीब पांच नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने पहले उनकी बाइक रुकवाने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी ने बाइक नहीं रोकी और आगे बढ़ते रहे. जब वह अंजन नदी पुल के पास पहुंचे तो अचानक एक ऑटो सामने आ गया, जिससे उन्हें बाइक रोकनी पड़ी. इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर दिया.

व्यापारी के विरोध करने पर बदमाशों ने रिवाल्वर की बट से उनके सिर पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. इसके बाद बदमाश रुपये और आभूषण से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल व्यापारी से बातचीत की और घटना की पूरी जानकारी ली. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दो बाइक और एक ऑटो के इस्तेमाल की बात सामने आई है. अंधेरी रात और सुनसान जगह का फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह वारदात थाने के बेहद नजदीक हुई है.