Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

तरनतारन उपचुनाव: 9 बजे तक इतने फीसदी Voting, जानें पल-पल की Update

तरनतारन : विधानसभा हलका 021-तरनतारण में आज उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जो सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे हैं।

Live Updates

  • कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और जीत का दावा भी किया है।
  • सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
  • शिरोमणि अकाली दल बादल की उम्मीदवार प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा ने अपनी बेटी कंचनप्रीत कौर के साथ वोट डाला।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा हलका 021-तरनतारण में कुल मतदाताओं की संख्या 1,92,838 है। इनमें 1,00,933 पुरुष मतदाता, 91,897 महिला मतदाता और 8 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 1,357 सर्विस वोटर, 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1,657 मतदाता, 306 एनआरआई वोटर और 1,488 दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं 18 से 19 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं की कुल संख्या 3,333 है। इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 4 पारंपरिक पार्टियों के, 2 रजिस्टर्ड पार्टियों के और 9 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

कौन-कौन हैं उम्मीदवार?

तरनतारण उपचुनाव में कुल 5 प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं —

  • आम आदमी पार्टी से हरमीत सिंह संधू
  • कांग्रेस से कर्नबीर सिंह बुरज
  • भाजपा से हरजीत सिंह संधू
  • शिअद (अकाली दल) से सुखविंदर कौर रंधावा
  • आजाद उम्मीदवार (वारिस पंजाब दे) से मंदीप सिंह

उल्लेखनीय है कि तरनतारण से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते अब यह उपचुनाव कराया जा रहा है।