Breaking News in Hindi

राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी करायेगी भागवत कथा

मेदिनीनगरः राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी कार्तिक मास में परमपूज्य देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज का सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन करेगी।रेड़मा रांची रोड स्थित वाहिनी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में युवा वाहिनी के संरक्षक गुरु पांडेय ने बताया भागवत कथा स्थानीय बाई पास रोड में हाउसिंग काॅलोनी के मैदान में आयोजित किया जाएगा।

२१नवंबर से आयोजित भागवत कथा का कार्तिक पूर्णिमा को समापन होगा।श्री पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी धार्मिक स्थलों के संरक्षण व धार्मिक आयोजनों पर विशेष रुप से कार्य कर रही है उसी योजना के तहत झारखंड में पहली बार परमपूज्य देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सनातन धर्म को लेकर आगे चलना ही युवा वाहिनी की नीति है।

संवाददाता सम्मेलन में युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी,प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन तिवारी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोनू मिश्रा,अनुशासन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी,पूर्व प्रदेश संरक्षक आशीष भारद्वाज,प्रदेश कार्यालय प्रभारी ज्ञानेश तिवारी,प्रमंडलीय संरक्षक राकेश पांडेय,संजय मिश्रा,अरविंद पांडेय,प्रमंडलीय अध्यक्ष लल्लू पांडेय,जिलाध्यक्ष विकास दूबे,सत्येन्द्र तिवारी,शैलेश तिवारी,राजेन्द्र पांडेय,मनु तिवारी,विवेकानंद झा,प्रवीण पाठक, आशीष दूबे,अंगद दूबे,सहित कई सदस्य मौजूद थे।

युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि बहुत जल्द सनातन धर्म के अनुयायीयों की एक बैठक बुलाई जाएगी और भागवत कथा आयोजन कमेटी का गठन किया जाएगा।

उनहोंने सभी सनातन प्रेमियों से इस धर्म कार्य में सहयोग करने की अपील की।इसके पूर्व गुरुवार को परमपूज्य देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज की टीम ने भागवत कथा स्थल का मुआयना किया इस दौरान शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी दीपू सिंघानिया भी युवा वाहिनी के टीम के साथ थे

वहीं श्री सिंघानिया ने पूरे आयोजन में युवा वाहिनी को पूर्ण मदद का भरोसा दिया।परमपूज्य देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के द्वारा भेजी गई टीम ने भागवत कथा आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान महाराज जी के टीम के सभी सदस्यों का युवा वाहिनी के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करते हुए माल्यार्पण व राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।