रांचीः श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में वृहद श्री श्याम भंडारा का होता आ रहा है। इसी कड़ी में आज 53 वा श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया।
रॉबर्टगंज निवासी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल व उषा अग्रवाल ने परिवार संग श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर में ही भंडारे का प्रसाद निर्मित किया गया।
भंडारे के वितरण के समय से पहले ही भक्तों का आगमन प्रारंभ हो गया था। महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया की अगुवाई में यजमानश्री परिवार ने खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं व गुरुजनों को भंडारे का भोग अर्पित किया।
आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे भजनों का गायन करके भोग स्वीकार करने की मनुहार की गई। इसके बाद भोग लगे प्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाया गया। मंदिर के आचार्य गणों को सर्वप्रथम भंडारे का प्रसाद खिला कर भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया।
श्री श्याम मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय जयकारों से गूंज रहा था। हरमू रोड में भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। 53 वे श्री श्याम भंडारे में केसरिया जलेबी जीरा पुलाव भुजिया आलू चना कद्दू की मिश्रित सब्जी का प्रसाद निर्मित किया गया था।
लगभग 3000 भक्तों ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया पूर्व सांसद अजय मारू श्रवण ढानढनिया प्रदीप राजगढ़िया गौरव अग्रवाल मोनू श्याम सुंदर शर्मा अमित सराओगी अनिल नारनौली राजेश सिंघानिया हर्ष सिंघानिया अनुज मोदी वेद भूषण जैन स्नेह पोद्दार आशीष डालमिया अभिषेक सरावगी अनिल नारनौली संजय सराफ राजीव रंजन मित्तल राहुल मारो रौनक पोद्दार रमा सराओगी राजेश चौधरी श्यामसुंदर जोशी सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता स्वयंसेवक ने व्यवस्था में सहयोग किया।
मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ
श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 40 वा श्री सुंदर कांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ साईं 4:30 से होगा। अध्यक्ष सुरेश सरावगी उपमंत्री अनिल नारनोलो व प्रभारी स्नेह पोद्दार ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेने का निवेदन किया।