Breaking News in Hindi

अवैध खनन करनेवालों  पर प्राथमिकी दर्ज कर भेजे जेल: डीसी

राष्ट्रीय खबर

मेदिनीनगरः जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स  समिति की बैठक हुई।समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद  कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2023 के बाद अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 39 वाहनों को जब्त किया गया है साथ ही 8 लाख 08 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया वहीं कुल 2 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री दोड्डे ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उनके क्षेत्र में संचालित अवैध माइनिंग के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने बिना सीटीआई और लाइसेंस प्राप्त किए जिले में संचालित क्रेशर को सील करने का भी निर्देश दिया।

जिससे जिले में अवैध खनन के साथ-साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण किया जा सके।उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर अवैध माइनिंग के विरुद्ध छापामारी करने कि बात कही।

उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी किसी तरह के अवैध माइनिंग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों को अविलंब रूप से जप्त करने व जुर्माना वसूलने के बाद ही छोड़ने की बात कही।उन्होंने थाना प्रभारी व सीओ को संयुक्त रूप से बालू का अवैध खनन में रोकने हेतु अपना योगदान देने की बात कही।इसके अतिरिक्त उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिला खनन व परिवहन पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन छतरपुर इलाके में छापामारी करने के निर्देश दिये।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे के अलावा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषभ गर्ग,सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह,छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता,हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन, हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश,वन एवं प्रदूषण विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।