Breaking News in Hindi

बहुत दिनों बाद चैन की नींद सो पायी हूः जेसिंडा आर्डन

नापियरः न्यूजीलैंड के निवर्तमान प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने कहा है कि अपना फैसला लेने के बाद वह काफी दिनों बाद चैन की नींद ले पायी हैं। उन्होंने अचानक ही प्रधानमंत्री पद से हटने का एलान कर सनसनी फैला दी थी। उन्होंने फिर से दोहाराय कि अपने पद से हटने के फैसले को लेकर उन्हें कोई अफसोस नहीं है बल्कि वह बहुत राहत महसूस कर रही हैं।

यह अलग बात है कि अचानक उनके इस फैसले से उनके समर्थकों के साथ साथ आलोचक भी हैरान हुए हैं। पद से हटने के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी मकसद अब अपनी बच्ची और परिवार को ज्यादा समय देना है। उन्होंने यहां अपनी लेबर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात और बैठक भी की।

उन्होंने कहा कि अपने दल के अंदर किसी व्यक्ति के समर्थन के लिए वह कोई सार्वजनिक एलान भी नहीं करेंगी क्योंकि इससे बाकी लोगों के साथ अन्याय होगा। जेसिंडा ने कहा कि करीब छह साल तक उन्होंने प्रधानमंत्री पद की कठिन जिम्मेदारी निभायी है। लेकिन हर किसी को समझना चाहिए कि राजनेता भी दरअसल इंसान ही होते हैं।

इसलिए परिवार को समय देने के लिए सक्रिय राजनीति से अलग होने का उन्होंने यह फैसला लिया है क्योंकि वह खुद महसूस करती है कि अभी उनके लिए अपने परिवार को समय देना ज्यादा जरूरी हो गयी है।

उन्होंने दूसरे राजनीतिज्ञों से भी अपील की कि वे अपने विवेक से इस बात का फैसला करें कि उन्हें कितने दिनों तक राजनीति में रहना है। दरअसल जब कोई राजनीति में रहे तो वह अपना पूरा ध्यान देश सेवा पर थे, यही आदर्श राजनीति है। वह खुद मानती है कि अब उन्होंने अपने हटने का समय तय किया क्योंकि अब परिवार ज्यादा जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अगले साल से उनकी बेटी स्कूल जाने लगेगी। ऐसे में बच्ची का ध्यान रखना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री रहते हुए यह काम कर पाना संभव नहीं होता। जेसिंडा ने कहा कि उम्मीद है कि पार्टी नये नेता के बारे में बेहतर फैसला लेगी। वैसे कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश के कोरोना समस्या से निपटने के लिए जेसिंडा की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई थी। इस बीच समझा जा रहा है कि जेसिंडा की सरकार में क्रिस हिपकिंस नये प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इसके लिए दो तिहाई समर्थन जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.