Breaking News in Hindi

सिक्किम को जोड़ने वाला रेलवे सुरंग बनकर तैयार

राष्ट्रीय खबर

शिलिगुड़ीः भारत सरकार की पूर्व घोषणा के मुताबिक रंगपुर रेल संपर्क का काम अब अंतिम चरण में है। वर्ष 2024 को ध्यान में रखते हुए ही तेज गति से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि वर्ष 2024 में सिक्किम को रेल संपर्क से जोड़ दिया जाएगा।

इस दिशा में पहाड़ों के अंदर से सुरंग खोदने का बड़ा काम पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना के प्रबंधन मुकुल जैन ने कहा कि हर साल बारिश के मौसम में इन रास्तों पर भूस्खलन होने की वजह से सड़क परिवहन बाधित होने का काफी पुराना रिकार्ड रहा है।

ऐसे मौकों पर उत्तर बंगाल के साथ सिक्किम का संपर्क टूट जाया करता है। अब इसी संपर्क को बहाल रखने के लिए इस राज्य को रेल परिवहन से जोड़ा जा रहा है। इस काम में पहाड़ों के अंदर से सुरंग तैयार करना कोई आसान काम नहीं था। इसका अधिकांश काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

पूर्व में भूस्खलन की वजह से अनेक यात्री और माल ढोने वाले वाहन गहरी खाई या नीचे से बहने वाली तिस्ता नदी में गिरे हैं। इस रेल संपर्क के चालू होने से सिक्किम का पर्यटन का कारोबार बहुत तेजी से विकसित होगा, ऐसा केंद्र सरकार का मानना है।

सिक्किम के कारोबारी भी मानते हैं कि इस रेलवे परिवहन के चालू होने से कारोबार में गति आयेगी। इस रेल पथ पर कुल 39 किलोमीटर के रास्ते में सेवक से रंगपुर तक 14 सुरंग का काम अंतिम चरण में है। आज इसके अंतिम सुरंग को खोदने का काम पूरा कर लिया गया।

इस मौके पर उत्तर पूर्वी रेलवे के वरीय अधिकारी मौजूद थे। अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से पहाड़ के अंदर छेद कर धीरे धीरे रेलवे परिवहन के लायक जगह बनाया गया है। इस सुरंगों को मजबूती देने तथा उसकी परख करने का काम भी पूरा किया गया है। रेलवे की तरफ से इस समारोह में प्रोजेक्ट मैनेजर मुकुल जैन, डीआरएम दिलीप कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके आगे अब रंगपुर से सिक्किम तक को रेल पथ से जोड़ा जाएगा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।