Breaking News in Hindi

अटल बिहारी के लुक में सभी को हैरान किया पंकज त्रिपाठी ने

राष्ट्रीय खबर

मुंबईः ख्यातिप्राप्त अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब अटल बिहारी बाजपेयी की जीवनी पर एक फिल्म करने जा रहे हैं। सभी को पता है कि क्रिसमस यानी 25 दिसंबर का दिन ही स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन भी है। इसलिए इसी मौके पर खुद पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में अपने लुक को सोशल मीडिया में डाला है।

लोग इस चेहरे और अंदाज को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। स्वर्गीय बाजपेयी जी के 97वें जन्मदिन पर इसे जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया में लोकप्रिय हो गया है। वैसे भी पंकज त्रिपाठी के एक मंजे हुए अभिनेता हैं और उन्होंने अलग अलग चरित्रों में काम कर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है। फिर भी अटल जी के जैसा नजर आने की वजह से लोगों को उत्सुकता इस फिल्म को लेकर बनने लगी है।

रविवार की सुबह ही अटल बिहारी बाजपेयी की कुछ तस्वीरें अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। पहले तो लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया था क्योंकि अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर ऐसी तस्वीरों का जारी होना कोई नई बात नहीं थी। लोगों ने जब ध्यान से इन तस्वीरों पर गौर किया तो उन्हें पता चला कि यह असली अटल बिहारी बाजपेयी नहीं है।

किसी ने उनके जैसा चेहरा बनाया है। उसके बाद से ही लोग यह समझ पाये कि यह अटल बिहारी बाजपेयी नहीं बल्कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी हैं। अपने इंस्टाग्राम पर पंकज ने ही इन तस्वीरों को जारी किया था। पहली बार इस बात का खुलासा हुआ है कि चर्चित वेब सीरिज मिर्यापुर के कालीन भैया पर काम करने के दौरान ही पंकज ने अटल जी की फिल्म में काम करने की तैयारी शुरु कर दी थी।

इन तस्वीरों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि स्वर्गीय बाजपेयी के बहुरंगी व्यक्तित्व पर यह फिल्म बनने जा रही है। इन तस्वीरों में पंकज त्रिपाठी कभी कवि, कभी प्रधानमंत्री तो कभी एक सज्जन की तरह नजर आ रहे हैं जो अटल जी के व्यक्तित्व की पहचान कराता है।

इससे साफ है कि इस आने वाली फिल्म में स्वर्गीय बाजपेयी के जीवन के हर पहलु पर रोशनी डालने का काम किया जाएगा। खुद पंकज ने लिखा है कि अटल जी जैसे कद्दावर व्यक्तित्व को पर्दे पर उतारने के लिए उन्हें काफी परिश्रम करना पड़ेगा। लेकिन निरंतर प्रयास और मानसिक तैयारी की वजह से मैं ऐसा कर सकूंगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निदेशक रवि यादव ही इस फिल्म को बना रहे हैं और समझा जाता है कि अगले साल के 25 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होगी। इसके पहले इंदिरा गांधी की भूमिका में हम कंगना रानौत और डॉ मनमोहन सिंह की भूमिका में अनुपम खेर को देख चुके हैं। इसके अलावा नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ओबेराय भी नजर आये हैं। लिहाजा पंकज की तुलना इन सभी अभिनेताओँ से भी होगी और इसे परखा जाएगा कि कहानी के मूल चरित्र के साथ वह कितना न्याय कर पाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.