रांचीराजनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की मांग पर आंदोलन ने और जोर पकड़ा

कांग्रेस मुख्यालय में एक घंटे तक धरना प्रदर्शन

  • हाथ में तख्तियां लेकर बैठे थे विरोधी गुट के लोग

  • इस दौरान वहां आंदोलनकारियों से धक्का मुक्की

  • आरपीएन सिंह के इशारे पर सारा काम करने का आरोप

राष्ट्रीय खबर

रांचीः प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को हटाने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में धरना दिया एवं नारेबाजी की।प्रदेश अध्यक्ष हटाओ कांग्रेस बचाओ, दल बदलुओं से कांग्रेस बचाओ, दिल्ली से बैर नहीं ठाकुर तेरी खैर नहीं, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, सोनिया राहुल जिंदाबाद इत्यादि हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की एवं एक घंटा तक धरना पर बैठे।

धरना में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता रमेश उरांव, कांग्रेस नेता फिरोज रिजवी मुन्ना,शिव उरांव,राजेश चन्द्र राजू,टींकू वर्मा, प्रेमनाथ मुण्डा,राजेश कुमार नायक, ग्राम प्रधान सुखराम पाहन,सोनी नायक,शमीम अख्तर अंसारी,बबलू कुमार,मो.सैफ,मैना उरांव, लंकेश्वर उरांव,बेसा उरांव,गंदुर राम मुख्य रूप से शामिल थे।

धरना दे रहे कांग्रेसियों को प्रदेश अध्यक्ष के इशारे पर 100 की संख्या में नगर अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के साथ असामजिक तत्वों ने धक्का मुक्की किया,गाली गलौज की एवं दरी चादर छीनकर उठा दिया। धरना पर बैठे रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता रमेश उरांव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के इशारे पर बाहरी लोगों ने कांग्रेस भवन में घुसकर आदिवासी नेताओं को टारगेट किया एवं धक्का देकर बाहर निकाला और मार पीट कर हाथ पैर तोड़कर बैठाने की धमकी दी।

आज के इस कृत्य से आदिवासी समाज काफी मर्माहत है,इसका खामियाजा 2024 में पार्टी को भुगतना पड़ेगा।रमेश उरांव ने कहा कि वर्षों से हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हम जमीनी स्तर के नेताओं, आदिवासी समाज की उपेक्षा को लेकर शांतिपूर्वक धरना पर बैठे थे।

प्रदेश कांग्रेस नेता फिरोज रिजवी मुन्ना ने कहा आरपीएन सिंह के इशारे पर पार्टी को कमजोर कर रहे प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हम अपने कार्यालय में बैठे हुए थे तभी बाहरी असामाजिक तत्वों को भेजकर धक्का मुक्की किया।हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हमें अपने भवन में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने नहीं दिया जा रहा है।

कांग्रेस नेता टींकू वर्मा ने कहा कि पार्टी को ग़लत हाथों से बचाने के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे और आज जिस प्रकार से प्रदेश अध्यक्ष ने मुज्जफरपुर से बाहुबलियों को बुलाकर कांग्रेस भवन में घुसकर धक्का मुक्की और गाली गलौज किया वह काफी शर्मनाक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button