Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

सिर्फ पांच सौ रुपये मांगे थे मिले 55 लाख

  • एक वक्त खाने का पैसा भी नहीं बचा था

  • हिंदी शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की

  • अत्यधिक समर्थन के बाद अब पोस्ट को हटा लिया

राष्ट्रीय खबर

तिरुअनंतपुरमः फेसबुक की एक अपील ने सारी परेशानियों को हल कर दिया। यहां की एक महिला की मदद के लिए यह अपील जारी की गयी थी। दरअसल 46 साल की सुभद्रा के लिए यह अपील वहां की हिंदी शिक्षिका मिज हरिकुमार ने जारी की थी। उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी मीडिया को दी है।

उनके मुताबिक सुभद्र के पति का निधन अगस्त माह में हो गया था। अपने तीन बच्चों के भरणपोषण के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था। कोशिशों के बाद भी वह अपने लिए भी कोई नौकरी नहीं जुटा पायी थी। इस दौरान सुभद्रा ने अपने दूसरे पुत्र की शिक्षिका से अपनी परेशानी बयां की। उन्होंने कहा कि अब तो आज के लिए भी खाने जुटाने के लिए एक पैसा भी नहीं बचा है। उनकी परेशानी यह भी थी कि उनका सबसे छोटा बेटा सेलिब्रल पैल्सी से पीड़ित है और उसे हर दम देखभाल की जरूरत पड़ती रहती है।

गिरिजा ने अपनी तरफ से उन्हें तत्काल राहत के तौर पर एक हजार रुपये दिये थे। साथ ही वह समझ गयी थी कि इससे पूरे परिवार का काम नहीं चल सकता है। लिहाजा उन्होंने फेसबुक पर पूरी जानकारी देते हुए लोगों से इस महिला की मदद की अपील की थी। इस पोस्ट के जारी होन के बाद देश दुनिया तक यह सूचना पहुंचने लगी।

पिछले रविवार तक इसी पोस्ट के आधार पर सुभद्रा को पचपन लाख रुपये की मदद मिल चुकी थी। मिज हरिकुमार के मुताबिक उसके बाद वह उनके घर गयी और पूरी स्थिति का मुआयना करने के बाद ही फेसबुक पर मदद की अपील जारी की। शुक्रवार की शाम को फेसबुक पर यह पोस्ट जारी किया गया था। इस पोस्ट में सुभद्रा के बैंक खाते का विवरण भी दिया गया था।

उसके बाद से ही अनजाने लोगों न महिला की मदद करने का काम प्रारंभ किया। जिसका नतीजा है कि रविवार तक उसके बैंक खाता में 55 लाख रुपये जमा हो चुके थे। अब सुभद्रा ने तय किया है कि अपने स्वर्गीय पति ने जिस मकान को बनाने का काम प्रारंभ किया था, उसे पूरा किया जाएगा। शेष रकम को वह बैंक में ही जमा रखेगी ताकि उनके परिवार का खर्च चल सके। इतनी अधिक मदद के बाद अब फेसबुक से उस पोस्ट को भी हटा लिया गया है, यह जानकारी खुद मिज हरिकुमार ने दी है।