Breaking News in Hindi

अमेरिका में भीषण बर्फवारी का कहर सैकड़ो फ्लाइट रद्द

वाशिंगटनः अमेरिका के अनेक इलाकों में भीषण बर्फवारी की वजह से विमान परिवहन पर इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है। वैसे अमेरिका के अलावा यूरोप के कई इलाकों में भी खराब मौसम के लिए खतरे का पीला संकेत जारी कर दिया गया है। इन सभी इलाकों में औसत से अधिक बर्फवारी हो रही है।

इस बीच पश्चिमी अमेरिका मे बर्फीले तूफान के कहर से और अधिक परेशानी आयी है। यह तूफान अब देश के अंदरूनी इलाकों में प्रवेश कर चुका है। इसकी वजह से वहां से गुजरने वाली कुल 6313 उड़ानों पर इसका असर पड़ा है। हजारों उड़ान समय पर नहीं छूट पाये हैं जबकि कुछ को यहां भी अंततः रद्द घोषित करना पड़ा है। इस वजह से किसी खास स्थान तक जाने के लिए निकले लोग एयरपोर्ट पर ही फंस गये हैं।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सोमवार के बाद से स्थिति और बिगड़ी है और अधिकांश हवाई अड्डों पर नियमित उड़ानें भी निर्धारित समय से देर के खुल रही हैं। सियेटल, वाल्स के अलावा कैलिफोर्निया के सॉन फ्रांसिसको तक इसका असर पड़ा है। दूसरी तरफ बोस्टन, मास, न्यूयार्क के अलावा यहां वाशिंगटन में भी उड़ाने बाधित हुई हैं। देश के पश्चिमी इलाके में चार फीट बर्फवारी होने की वजह से सड़क परिवहन भी बाधित हो गया है क्योंकि सभी मार्गों के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम गयी है। इनपर से गाड़ियों का चलाना अत्यंत खतरनाक है।

वैसे सरकारी स्तर पर नियमित तौर पर इन रास्तो को भी साफ करने का काम चल रहा है लेकिन बर्फवारी इतनी तेज है कि साफ होने वाली सड़कें भी बहुत जल्दी बंद हो जा रही है। उधऱ मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान अब पूर्वी छोर की तरफ बढ़ रहा है। दूसरी तरफ इंग्लैंड में भी उड़ान की लगभग यही स्थिति है। वहां के स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड के अधिकांश हवाई अड्डों के अलावा वेल्स तक इसका असर हुआ है।

लंदन के हिथ्रो हवाई अड्डे से भी पचास से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। इंग्लैड के कई इलाकों में अब इसी बर्फवार की वजह से रेल सेवा भी बाधित हो गयी है। कुछ इलाकों में बर्फ की वजह से दुर्घटना होने के कारण यह सावधानी बरती गयी है। प्रभावित इलाकों में लोगों को इस बात के लिए सतर्क किया गया है कि अत्यंत जरूरी ना हो तो वे घर से बाहर ना निकलें।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।