Breaking News in Hindi

चीन ने बनाया अदृश्य होने वाला जैकेट, देखें वीडियो

  • चीन के प्रमुख अखबार में रिपोर्ट प्रकाशित

  • इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में साढ़े छह हजार

  • सार्वजनिक इस्तेमाल की अनुमति पर संदेह है

बीजिंगः चीन ने वैसा जैकेट बनाने का दावा किया है, जिस पहन लेने पर आदमी को देखा नहीं जा सकेगा। दावा यह भी किया गया है कि इसे कहीं भी सुरक्षा के लिए लगा कैमरा भी नहीं पकड़ पायेगा। दरअसल इस किस्म के किसी कपड़े को हमलोगों ने फिल्मी पर्दे पर देखा है।

खास तौर पर जादुई घटनाओँ पर आधारित सुपरहिट फिल्म हैरी पॉर्टर में ऐसे ही एक चादर का प्रदर्शन किया गया है। उसमें हीरो यानी हैरी पॉर्टर को एक ऐसा ही चादर मिला था, जिसे ओढ़ लेने पर वह पूरी तरह अदृश्य हो जाया करता था। अब चीन की तरफ से बनाये गये जैकेट का नाम इनविसिडिफेंस रखा गया है।

देखें हैरी पोर्टर फिल्म का वह दृश्य 

चीन के एक वैज्ञानिक द्वारा बनाये गये इस कोट के बारे में दावा किया गया है कि यह दरअसल एक कोट है। आम कोटों से उसे अलग नहीं पहचाना जा सकता है। इसकी एकमात्र विशेषता अदृश्य होने की है। दरअसल इस कोर्ट को कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस के साथ जोड़कर तैयार किया गया है। इसी वजह से इसे पहनने वालों को सुरक्षा कैमरे भी नहीं देख पायेंगे।

चीन के प्रमुख अखबार साउथ चाईना मॉर्निंग पोस्ट में बताया गया कि दिन में यह कोट पहनने वाला लोगों की नजरों से ओझल हो जाएगा। रात के वक्त भी यह कोट खास तौर पर अंधेरे में देखने के लिए बने इंफ्रा रेड कैमरों को भी चकमा दे सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक इसे तैयार करनी की तकनीक का पूरा खुलासा नहीं किये जाने के बाद भी इसकी कीमत का उल्लेख किया गया है जो भारतीय मुद्रा में करीब साढ़े छह हजार रुपये के आस पास है। इसे बनाने वालों ने कोट को खास तौर पर युद्ध के मैदान के लिए उपयोगी माना है क्योंकि इसे पहनकर लोग दुश्मन की आंखों से पूरी तरह ओझल हो जाएंगे। वैसे युद्ध के लिए इस कोट को और अधिक उन्नत बनाने की भी बात की गयी है। अब इससे जुड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या चीन की सरकार ऐसे किसी कोट के सार्वजनिक इस्तेमाल की छूट देगी अथवा नहीं। क्योंकि सार्वजनिक गतिविधियों में यह कोट कई किस्म की परेशानियां पैदा कर सकता है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।