अजब गजबनाईजीरियाविज्ञान

टिकटॉक के जरिए मोबाइलों में फैल रहा है वायरस

निजी सूचनाएं चुराने के लिए हैकरों का नया कारनामा पकड़ाया

  • सारी निजी सूचनाओँ को होती है चोरी

  • अनजाने में वीडियो ऑडियो भी बनाता है

  • लोगों को अनजाना लिंक से बचने की सलाह

नाईजरः प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से भी वायरस और स्पाईवेयर फैलाया जा रहा है। दरअसल इस प्लेटफॉर्म पर चल रहे अदृश्य चुनौती के नाम से एक खेल लोकप्रिय हुआ है। जांच में पाया गया है कि इसके अंदर ही मैलवायर छिपाये गये हैं जो संबंधित व्यक्ति की तमाम सूचनाओं की चोरी कर रहे हैं। नाईजीरिया के तकनीकी विशेषज्ञों में स्थानीय स्तर पर लोगों को इससे दूरी बनाने को कहा है।

कुछ लोगों ने साजिश को न समझते हुए इस फंदे में खुद को फंसा लिया था। बाद में उन्हें पता चला कि उनकी तमाम निजी सूचनाएं सोशल मीडिया पर चली जा रही है। दरअसल इस खेल में शामिल होने वालों को एक वीडियो डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। इसी वीडियो में वह वायरस छिपा हुआ है जो बाद में मोबाइल पर मौजूद सारी सूचनाओं को चोरी करने लगता है।

जांच में पाया गया है कि इसमें अनफिल्टर नामक जो साफ्टवेयर छिपाया गया है, वही यह गड़बड़ी करता है। इसमें जांच के दौरान वास्प और डब्ल्यू4एसपी नामक आंकड़ा चुराने वाले वायरस पाये गये हैं। एक बार डाउनलोड करने के बाद यह स्पाईवेयर उनके मोबाइल पर मौजूद पासवर्ड सहित सारे आंकड़े चुरा ले जाता है। इससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह चेतावनी भी दी गयी है कि इस स्पाईवेयर के मोबाइल फोन पर मौजूद होने की स्थिति में वह मोबाइल उसका इस्तेमाल करने वाले की जानकारी के बिना ही तस्वीरें, वीडियो और आवाज की रिकार्डिंग करने लगता है और उन्हें हैकरों तक पहुंचाता है। इससे संबंधित व्यक्ति की निजता का नुकसान होता है। देश में अचानक लोकप्रिय हुए इस खेल का यह राज पता चलने के बाद लोगों को अपने अपने मोबाइल की अच्छे तरीके से जांच कर लेने की सलाह दी गयी है।

नाईजीरिया में हाल के वर्षों में टिकटॉक काफी लोकप्रिय हुआ है। इसी वजह से उसके सहारे ही हैकरों ने यह जाल बिछाया है, जिसमें काफी लोग फंस भी चुके हैं। लोगों को आगाह किया गया है कि किसी भी अनजाने लिकं को वे न तो क्लिक करें और ना ही किसी लुभावने जाल में फंसने के लिए किसी लिंक को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button